औकात नहीं हमारे सामने…जॉनी लीवर ने डबल मीनिंग जोक्स करने वाले कॉमेडियन्स को लताड़ा
4 months ago | 5 Views
हॉलीवुड को कॉपी करते हैं एक्टर्स और कॉमेडियन्स
कुनिका सदानंद के इंटरव्यू में जॉनी ने कहा, 'लोग अब हॉलीवुड फिल्मों की वजह से ओपनली अब्यूज देते हैं। वेस्ट में कॉमन है गंदी भाषा का इस्तेमाल करना या खराब जोक मारना। अब तो हमारे एक्टर्स और कॉमेडियन्स भी उसे कॉपी करते हैं। उन्हें आदत हो गई है, वे अब सिर्फ इंग्लिश फिल्में देखते हैं।'
हमारे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे
जॉनी ने आगे कहा, ‘लोग हॉलीवुड से सब उठा लेते हैं सोचकर चल जाएगा, क्या फर्क पड़ता है। यही वजह है कि डबल मीनिंग जोक्स अब कॉमन हो गए हैं। जब हमारी ट्रेनिंग हुई थी, हमें हमेशा यही सिखाया गया कि ऐसा कभी नहीं करना है। अगर हम डबल मीनिंग बोलेंगे न तो इनकी औकात नहीं हमारे सामने खड़े होने की। लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं।’
जॉनी ने किया चैलेंज
जॉनी ने फिर कहा, 'अगर वे सच में टैलेंटेड हैं तो मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि कुछ साफ कहो और फिर लोगों को हंसाओ। यही रियल टेस्ट है। मैं ये नहीं कह रहा कि वे बुरे हैं, लोग उनके कंटेंट को एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन मेरी तो फैमिली ऑडियंस है। मुझे तो उन्हें जवाब देना है।'
जॉनी ने अपनी बेटी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी सोलो शोज करती हैं, लेकिन कभी वल्गैरिटी पर डिपेंड नहीं रहती है और अपने पिता के नक्शे कदम पर चलती है।
ये भी पढ़ें: रवि किशन बोले- जानता हूं कि एक दिन बीवी की मृत्यु होगी, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि...




