निखिल अडवानी ने कहा अब ऑडियंस को नहीं है फिल्ममेकर्स पर भरोसा, बोले-रिव्यू खरीदे जाते हैं
5 months ago | 5 Views
फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में डेब्यू डायरेक्टर करण तेजपाल की फिल्म स्टोलेन को लेकर अपनी बात रखी। निखिल इस फिल्म के चार एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उनके साथ अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और किरण राव ने भी फिल्म का हिस्सा हैं। स्टोलेन में अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले निखिल ने आज की ऑडियंस की सोच और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की बदलती स्थिति पर खुलकर बात की। साथ ही पैसे देकर किए जा रहे फिल्मों के रिव्यू पर भी बात की है।
ऑडियंस को नहीं है भरोसा
निखिल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि स्टोलेन जैसी फिल्मों को अपनी पहचान बनाने के लिए हमारे जैसे बड़े नामों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। वो कहते हैं, “आज की तारीख में ऑडियंस और फिल्ममेकर के बीच भरोसा टूट गया है। ऑडियंस कहती है कि 'आप जो भी कहो, हम भरोसा नहीं करते। रिव्यू खरीदे जाते हैं, सब कुछ बिकता है।’ ऐसे में हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि 'हम पर भरोसा करो।’ हम बस इस फिल्म को अपनी पहचान से सहारा दे रहे हैं।”

हिंदी सिनेमा पर कही ये बात
निखिल ने इंडिपेंडेंट और कमर्शियल सिनेमा के बीच फर्क पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे पहले पैरेलल सिनेमा कहा जाता था, फिर मल्टीप्लेक्स फिल्म और अब फेस्टिवल फिल्म कहा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि आज की ऑडियंस के पास बहुत से ऑप्शन है। अगर कोई नई और अलग चीज करना चाहता है तो पहले उसे मार्किट के हिसाब से बनाया जाना चाहिए, मार्किट में अपना नाम बना चुके चेहरे को ऐसे प्रोजेक्ट्स से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि ये फिल्म बेचीं जा सके। उन्होंने आगे कहा कि स्टोलेन को लेकर वो उम्मीद करते हैं कि इसे ऑडियंस मिले।
अभिषेक बैनर्जी की दमदार परफॉरमेंस
बता दें, स्टोलेन में अभिषेक बैनर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग से छाप छोड़ी है। अभी तक उन्हें बस हीरो के दोस्त या किसी सपोर्टिंग किरदार में ही देखा गया था। लेकिन उनकी फिल्म स्टोलेन अलग है। ये फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा मूर्ख, ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर की थी टिप्पणीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




