ना मैं उसका बाप, ना बॉयफ्रेंड...फातिमा को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कास्ट करने पर आमिर ने दी सफाई

ना मैं उसका बाप, ना बॉयफ्रेंड...फातिमा को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कास्ट करने पर आमिर ने दी सफाई

5 months ago | 5 Views

आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म से पहले रिलीज हुई फिल्में लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप थी। दोनों फिल्मों को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर आमिर ने बताया था कि वह खुद भी खुश नहीं थे और उन्होंने प्रोड्यूसर यश चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्या को कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा था। आमिर ने अब बताया कि कैसे फिल्म में फातिमा सना शेख को लेने के लिए डायरेक्टर झिझक रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने दोनों का रोमांटिक ट्रैक भी कट कर दिया था।

सब एक्ट्रेस ने किया था रोल रिजेक्ट

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि आदित्य और विजय को दिक्कत थी फातिमा को जफीरा के रोल में कास्ट करने पर। उन्होंने कहा, 'जब हम कास्ट कर रहे थे, किसी भी फीमेल एक्टर ने इस पार्ट के लिए हां नहीं कहा। दीपिका, आलिया, श्रद्धा सबने मना किया। वो फिल्म पूरी इंडस्ट्री को ऑफर की गई, लेकिन कोई इसे नहीं करना चाहता था।'

रोमांटिक ट्रैक हटाया

आमिर से फिर पूछा गया कि क्या इसलिए उन्होंने रिजेक्ट किया क्योंकि फिल्म की राइटिंग अच्छी नहीं थी तो आमिर ने कहा कि यह भी एक वजह हो सकती है। आमिर ने बताया कि मेकर्स ने फिर फातिमा को चुना क्योंकि उन्होंने उस पार्ट के लिए टेस्ट दिया था और वह फिट भी थीं। उन्होंने कहा कि हम आपके और उनके बीच रोमांटिक ट्रैक नहीं रखेंगे क्योंकि दंगल में वह आपकी बेटी बनी थीं तो इस फिल्म में वह आपकी गर्लफ्रेंड कैसे बनेंगी। ऑडियंस इसे रिजेक्ट कर देगी।

ना मैं उसका बाप, ना बॉयफ्रेंड... Fatima को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कास्ट  करने पर Aamir khan ने दी सफाई - not father or boyfriend aamir khan on  casting fatima in thugs-mobile

मैं असल में बाप या बॉयफ्रेंड नहीं

आमिर ने फिर कहा, 'मुझे इन सब पर विश्वास नहीं है। मैं असल में थोड़ा उसका बाप हूं और ना असल में मैं उसका बॉयफ्रेंड हूं। हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई। अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने मां-बेटे का किरदार निभाया तो कुछ फिल्मों में लवर्स का भी। दर्शक इतने पागल नहीं हैं कि वे सोचेंगे कि आप असल में बाप हैं। हम अपनी ऑडियंस को अंडरस्टीमेट करते हैं, अगर हम ऐसा करते हैं।'

उन्हें अच्छी नहीं लगी थी फिल्म

इसी दौरान आमिर ने बताया कि जो ओरिजनल स्क्रिप्ट थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फिल्म उस हिसाब से बनी नहीं। फिल्म जब बन गई तब उन्हें आदित्य चोपड़ा का फोन आया और कहा कि मैंने फर्स्ट कट देखा और वो अच्छी फिल्म थी। तुम्हें आइडिया भी नहीं है कि तमने क्या बनाया है। आमिर ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म देखी तो वह हैरान थे क्योंकि उन्हें काफी बुरी लगी थी। आमिर ने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि मुझे फिल्म अच्छी नहीं लगी, पहले उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं चलेगा। वह हर दिन लड़ते थे।’

आमिर ने बताया कि ओरिजनल फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को इंटरवल में मर जाना था, लेकिन उन्होंने स्टोरी मॉडिफाई की। विजय और आदित्य नई कहानी से खुश थे और वे नहीं चाहते थे कि मैं बीच में आईं। वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने जो कह दिया वही होगा।

ये भी पढ़ें: सोहेल खान ने शेयर की पूर्व पत्नी सीमा और बेटों के साथ लंदन वेकेशन की तस्वीरें, बेटे के साथ पी बियर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More