दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर नेहा धूपिया बोलीं- हमें अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर नेहा धूपिया बोलीं- हमें अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है

5 months ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने की डिमांड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। संदीप रेड्डी वांगा ने जहां उनके इस फैसले को लेकर उन पर निशाना साधा वहीं कई स्टार्स ने दीपिका के इस स्टेटमेंट को सपोर्ट किया है। अब नेहा धूपिया ने एक पोस्ट किया है और ओपनली दीपिका को सपोर्ट कर अपनी बात रखी है। नेहा का कहना है कि कई बार उन्हें साइडलाइल किया जाता है।

क्या बोलीं नेहा

नेहा ने लिखा, 'वर्क लाइफ बैलेंस को बातचीत से आगे ले जाने के लिए, नई मां को प्रैक्टिकल सपोर्ट और सोच की जरूरत है। इसके बजाय, हम अक्सर शर्मिंदा हो जाते हैं या दरकिनार कर दिए जाते हैं। एक वर्किंग मां के नाते मैं दीपिका पादुकोण के इतने घंटे काम करने वाले फैसले का सपोर्ट करती हूं'।

We often get shamed': Neha Dhupia supports Deepika Padukone's 8-hour shift  demand amid Sandeep Reddy Vanga row | Bollywood - Hindustan Times

क्या है मामला

बता दें कि दीपिका पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में नजर आने वाले थीं। लेकिन इसके बाद खबर आई कि दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया है उनकी डिमांड्स को लेकर। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दीपिका ने प्रॉफिट में अपने हिस्से और 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की डिमांड रखी थी जो संदीप को पसंद नहीं आई और इसलिए दीपिका को फिल्म से निकाल दिया।

संदीप ने दीपिका पर साधा था निशाना

संदीप ने सोशल मीडिया पर बिना दीपिका का नाम लिए पोस्ट किया था, 'जब मैं एक एक्टर को स्टोरी बताता हूं। मैं उस पर 100 प्रतिशत विश्वास दिखाता हूं। एक नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट होता है हमारे बीच। लेकिन यह सब करके आपने दिखा दिया कि आप कैसे हो। क्या यही है आपका फैमिनिज्म? एक फिल्ममेकर होने के नाते मेरे क्राफ्ट में आपको सालों का हार्ड वर्क दिखेगा। आपको यह पता नहीं चला और ना ही पता चलेगा। ऐसा करो...अगली बार पूरी कहानी बोलना क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। मुझे यह कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।'

वैसे दीपिका के फिल्म छोड़ने के बाद संदीप ने तृप्ति डिमरी को फिल्म में लिया है। अब प्रभास के साथ तृप्ति फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि दीपिका ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। वह डायरेक्टर एटली की फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: रात डेढ़ बजे इसलिए दिलीप कुमार के घर जा पहुंचे थे राज कुमार, कही थी हैरान करने वाली बात

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दीपिका कक्कड़     # नेहा धूपिया    

trending

View More