नवाज़ुद्दीन की फैन हैं गोविंदा की पत्नी सुनीता, राजकुमार राव को इसलिए कर दिया था फोन

नवाज़ुद्दीन की फैन हैं गोविंदा की पत्नी सुनीता, राजकुमार राव को इसलिए कर दिया था फोन

6 months ago | 5 Views

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई इंटरव्यूज दिए। उन्होंने पति गोविंदा के साथ शादी, तलाक, बच्चों पर खुलकर बात की। अब सुनीता का एक नया इंटरव्यू पसंद किया जा रहा है। उन्होंने सिनेमा को लेकर अपनी पसंद जाहिर की है। साथ ही ये भी बताया कि वो पति गोविंदा को किस तरह की सलाह देती हैं और क्यों दोनों के बीच लड़ाई होती है। सुनीता ने इंडस्ट्री में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी समेत कुछ एक्टर्स की फिल्मों को थिएटर पर देखना पसंद करती हैं। राजकुमार राव की हाल में आई फिल्म के बाद तो उन्होंने एक्टर को फोन कर दिया था।

नवाज़ुद्दीन की फिल्म देखने थिएटर जाती हैं सुनीता

सुनीता आहूजा ने हाल में द पावरफुल ह्यूमंस को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो आज के समय के कंटेंट को पसंद करती हैं जबकि उनके पति गोविंदा 90 के दशक में जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके और गोविंदा के बीच लड़ाई इसलिए ही होती है क्योंकि वो उनकी झूठी तारीफ नहीं करती हैं। उनके साथ रहने वाले लोग उन्हें झूठी तारीफ कर खुश रखते हैं। सुनीता ने आगे कहा कि वो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव का कोई गॉड फादर नहीं है। लेकिन इन एक्टर्स का काम कमाल का है। मैं खुद इनकी फिल्में देखने थिएटर तक जाती हूं। आजकल का काम।

Nawazuddin Siddiqui Wears Black Band Reacted On Pahalgam Attack - Amar  Ujala Hindi News Live - Nawazuddin Siddiqui:हाथ पर काली पट्टी बांधे नजर आए  नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पहलगाम हमले पर भी दी ...

राजकुमार राव को किया फोन

सुनीता ने आगे कहा कि उन्हें राजकुमार राव का काम एक फिल्म में इतना पसंद आया कि उन्होंने एक्टर को फोन कर अपना आशीर्वाद दिया। वो कहती हैं कि मैंने राजकुमार राव को फोन कर कहा, “तू क्या काम करता है। उसने कहा ‘हम तो तो सर के फैन है’। मैंने उससे कहा कि अरे तू सर से भी बहुत आगे है।”

उन्होंने आगे बताया कि उनके बच्चे स्टारकिड नहीं है वो सुनीता के बच्चे हैं। उनका बेटा पुष्पा के मेकर्स के साथ फिल्म शूट करने वाला है और वो बहुत मेहनती है। अपने बेटे के डेब्यू के लिए वो बहुत उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आमिर को गिफ्ट किया था लैपटॉप, एक्टर ने कभी नहीं किया यूज, बोले- ‘4 साल बाद…’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सुनीता आहूजा     # गोविंदा    

trending

View More