मुनव्वर को कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म में ऑफर हुआ था रोल, कहा- ‘अच्छा हुआ नहीं किया भाई’

मुनव्वर को कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म में ऑफर हुआ था रोल, कहा- ‘अच्छा हुआ नहीं किया भाई’

5 months ago | 5 Views

स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारूकी अब एक एक्टर भी बन चुके हैं। हाल ही में उनकी पहली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी रिलीज हुई है। इस सीरीज में मुनव्वर फारूकी मेन लीड निभाते नजर आए हैं। मुनव्वर इन दिनों अपनी सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सीरीज के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म के लिए भी रोल ऑफर हो चुके हैं। हालांकि, मुनव्वर ने साफ किया कि वो रोल बहुत छोटे-छोटे थे।

कब से एक्टिंग करना चाहते थे मुनव्वर?

जूम से खास बातचीत में मुनव्वर से पूछा गया कि आपको कब लगा कि आप फिल्मों और सीरीज में जाओगे। इस सवाल के जवाब में मुनव्वर ने कहा, “तो हीरो मुझे लगता है, बचपन में सबको बनना था। तो वो वाली ख्वाहिश जो होती है कि हीरो हूं मैं , मुझे बनना नहीं है, मैं नहीं जा रहा है ऑडिशन देने, लेकिन मैं हीरो हूं।”

कटरीना और आलिया की फिल्म में ऑफर हुआ रोल

इसी दौरान मुनव्वर ने बताया कि फर्स्ट कॉपी से पहले उन्हें कई सारे रोल ऑफर हो चुके हैं। मुनव्वर ने कहा, “बहुत सारी फिल्में आ चुकी हैं जिसमें मैं देखता हूं मेरा रोल और मैं बोलता हूं कि अच्छा हुआ नहीं किया भाई।” मुनव्वर से जब पूछा गया कौन सी फिल्म्स हैं? इस पर मुनव्वर कहते हैं कटरीना कैफ की भूत पुलिस, आलिया भट्ट की डार्लिंग्स और भी बहुत सारी फिल्म्स।

Alia Bhatt Katrina Kaif,मैं चाहती हूं कि आलिया भट्ट मुझसे पहले शादी करें :  कटरीना कैफ - alia bhatt and katrina kaif are bff despite ranbir kapoor  connection and katrina also want

मुनव्वर हो गए रिजेक्ट

मुनव्वर ने बताया कि वो इन फिल्म्स में रोल के ऑडिशन देने भी गए। मुनव्वर ने कहा कि बहुत छोटा सा रोल होता था। मुनव्वर ने कहा, इसमें एक रोल था जिसमें मैं मर चुका हूं और एक-दो मिनट के लिए आ रहा हूं। दूसरी पिक्चर में मैं मेडिकल पर बैठा हूं और वो दवाई लेने आता है, ये मेरा ऑडिशन था। ऐसा-ऐसा आता था। मन करता था कि कुछ भी हो मैं कर लूंगा।"

मुनव्वर ने बताया कि ऐसा नहीं था कि उन्होंने ये रोल्स रिजेक्ट किए, उन लोगों ने मुनव्वर को सिलेक्ट नहीं किया। मुनव्वर ने कहा, "मेरी जगह पर मैंने जिसको भी देखा वो मुझसे बेहतर एक्टर को देखा।"

ये भी पढ़ें: सिख किसी से नहीं डरते; सरदार जी 3 में हानिया के होने पर खुश हुई पाक ऐक्ट्रेस बोली- दिलजीत की स्ट्रैटजी...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मुनव्वर फारूकी     # कटरीना कैफ     # आलिया भट्ट    

trending

View More