जानिए 'मन्नत 2.0' में क्या बदलाव करेंगी गौरी खान, कब तक तैयार होगा शाहरुख खान का घर?

जानिए 'मन्नत 2.0' में क्या बदलाव करेंगी गौरी खान, कब तक तैयार होगा शाहरुख खान का घर?

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के आलीशान घर में अभी रेनोवेशन चल रहा है, और तब तक के लिए पूरा परिवार बांद्रा के एक खूबसूरत ड्युप्लेक्स में किराए पर शिफ्ट हो गया है। गौरी खान खुद एक नामचीन इंटीरियर डिजाइनर हैं और वह खुद मन्नत को एक नई शक्ल और नया फील देने में जुटी हुई हैं। गौरी खान ने बताया कि 'मन्नत' की रेनोवेशन और उसका बिलकुल नया अवतार तैयार होने में करीब एक साल का वक्त लग जाएगा। गौरी खान अपनी इंटीरियर डिजाइनिंग चेन को दिल्ली तक ले आई हैं और 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम से एक एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है।

Shah Rukh Khan And Gauri Khan Iconic Home Mannat 2,0 to get a Stunning  Makeover know what changes are going to do | शाहरुख खान का ड्रीम होम मन्नत  2.0 कब तक

मन्नत 2.0 में किए जाएंगे कौन से बदलाव

शाहरुख खान और गौरी खान अभी जिस घर में रह रहे हैं उसका महीने का किराया 24 लाख रुपये है। गौरी खान ने न्यूज18 के साथ बातचीत में बताया कि मन्नत के रेनोवेशन की तो इसका नया अवतार पिछली बार से कहीं ज्यादा इंप्रेसिव होगा। इंटीरियर के अलावा घर के मौजूदा डिजाइन में 2 नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं। समंदर किनारे बना यह आलीशान घर अब पहले से कहीं ज्यादा खास हो जाएगा क्योंकि ऊपर की मंजिलों से समंदर का नजारा और भी खूबसूरत दिखेगा। मुंबई में लैंडमार्क बन चुका शाहरुख खान का घर बांद्रा वेस्ट में स्थित है। साल 1914 में इस आलीशान बंगले को 'विला विएना' नाम से जाना जाता था, फिर शाहरुख खान ने 2001 में इस घर को खरीद लिया और इसका नाम 'मन्नत' कर दिया गया।

देश में किसी एक्टर का सबसे महंगा घर

तकरीबन 27 हजार स्क्वायर फीट में बना बॉलीवुड के बादशाह का घर आज 200 करोड़ की कीमत का है। इसे भारत में मौजूद किसी भी सेलेब्रिटी का सबसे महंगा घर कहा जाता है। गौरी खान ने घर का इंटीरियर खुद डिजाइन किया था और अब जब 'मन्नत 2.0' तैयार होने की प्रक्रिया में है, तो हर कोई यह देखने के लिए उत्साहित है कि शाहरुख खान का नया घर कैसा होगा। मालूम हो कि शाहरुख खान के घर में हर वो सुविधा है कि जिसकी आप किसी लग्जरी हाउस में कल्पना कर सकते हैं। इस घर में जिम से लेकर स्विमिंग पूल और प्राइवेट मूवी थिएटर और लाइब्रेरी तक सब कुछ समाहित है।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फिर नजर आईं अरबाज खान की पत्नी, शूरा खान को देख फैंस का ऐसा था रिएक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More