किशोर कुमार से नैशनल अवॉर्ड के बदले मांगी गई थी घूस? बेटे अमित ने बताया- मिनिस्ट्री से फोन आया…

किशोर कुमार से नैशनल अवॉर्ड के बदले मांगी गई थी घूस? बेटे अमित ने बताया- मिनिस्ट्री से फोन आया…

6 months ago | 5 Views

अवॉर्ड शोज में धांधली की बात अक्सर एक्टर्स दबी जुबान से करते रहते हैं। अब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी इस बात को कन्फर्म किया है। खबरें थीं कि किशोर कुमार को नैशनल अवॉर्ड देने के लिए उनसे घूस की मांग की गई थी। अब अमित ने पूरी बात बताई है कि कैसे दिल्ली से फोन आया और उनके पिता ने क्या जवाब दिया था। यह फिल्म थी दूर गांव की छांव में।

मिनिस्ट्री से आया था फोन

विकी लालवानी से बातचीत में अमित ने माना कि अवॉर्ड के बदले घूस की खबरें सच थीं। अमित बोले, 'हां, ऐसा हुआ था। उनको दिल्ली में मिनिस्ट्री से किसी का फोन आया था। उस वक्त हकीकत, दोस्ती और दूर गांव की छांव को नैशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी। उन लोगों ने मेरे पिता से कहा, 'अगर आप कुछ करते हैं या देते हैं तो हम आपको नॉमिनेट कर सकते हैं।' मेरे पिता बोले, 'मेरी जान के पीछे क्यों पड़े हो? मेरी फिल्म हिट है।''

Kishore Kumar: किशोर कुमार को इस वजह से नहीं मिला नेशनल अवार्ड? बेटे अमित ने  अब किया बड़ा खुलासा - kishore kumar son amit kumar reveals his father  refused to pay bribe

खूब चली थी फिल्म

अमित आगे बताते हैं, 'फिल्म (दूर गांव की छांव में) सुपर सिनेमा में 23 हफ्ते लगी रही थी। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फिल्म सिल्वर जुबली थी। इसके बाद एक तमिल फिल्ममेकर ने इसके राइट्स ले लिए थे। मेकर का नाम रामू था। उसको नैशनल अवॉर्ड मिला था।'

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के सेट से लीक हुआ शूटिंग वीडियो, बिकिनी में नजर आई ये एक्ट्रेस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# किशोर कुमार     # अमित कुमार    

trending

View More