करिश्मा कपूर की नेटवर्थ, ये हैं उनकी कमाई के 7 जरिए
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दरअसल बीते दिन, उनके एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें वह अपने बच्चों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस दुखद घटना के बाद से ही करिश्मा कपूर और उनके बच्चों के बारे में लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है। लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि करिश्मा कपूर की कमाई का सोर्स क्या है।
करिश्मा कपूर की नेटवर्थ
NDTV और CelebrityNetWorth जैसी वेबसाइट्स के मुताबिक, करिश्मा कपूर की नेटवर्थ 2025 में करीब $12 मिलियन (लगभग 100 करोड़ रुपये) है। कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 120 करोड़ रुपये तक बताया गया है।
करिश्मा कपूर की आय का जरिया
1. फिल्में और टीवी शो
90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक रहीं करिश्मा कपूर अब भी कभी-कभार फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आती हैं। उन्होंने 2020 में 'मेंटलहुड' वेब सीरीज और 2024 में 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, 2025 में उनकी नई वेब सीरीज 'डाइनिंग विद द कपूर्स' भी आने वाली है।
2. ब्रांड एंडोर्समेंट
करिश्मा कपूर की आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। 2025 में उन्होंने ‘ओलीव’ की ब्रांड एंबेसडर बनकर कुकिंग ऑइल्स और पास्ता प्रोडक्ट्स का प्रमोशन किया। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज आमतौर पर एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 20 लाख से 30 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।
3. बिजनेस वेंचर्स
करिश्मा कपूर ने अपनी एक्टिंग करियर के अलावा कई बिजनेस वेंचर्स में भी निवेश किया है। यॉर स्टोरी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह बेबी और मैटरनिटी प्रोडक्ट्स के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘बेबीऑय.कॉम’ में सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं। इस कंपनी में उनकी 26% हिस्सेदारी है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है।
4. रियल एस्टेट
करिश्मा कपूर ने रियल एस्टेट में भी अच्छा-खासा निवेश किया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 'ग्रैंडबे' नाम की कमर्शियल स्पेस को कोंग्सबर्ग मैरीटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दो साल के लिए किराये पर दिया है। इसके अलावा, उन्होंने और उनकी मां बाबिता कपूर ने बांद्रा वेस्ट में एक शोरूम स्पेस को एक ज्वैलरी ब्रांड को 6 लाख रुपये प्रति माह के किराये पर दिया है।
5. बुक राइटिंग
करिश्मा कपूर ने 2013 में ‘माय यमी मम्मी गाइड: फ्रॉम गेटिंग प्रेग्नेंट टू लूजिंग ऑल द वेट एंड बियॉन्ड’ नाम की किताब लिखी थी।
बच्चों के लिए क्या छोड़कर गए संजय कपूर?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर की मृत्यु के समय उनकी नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,300 करोड़ रुपये) थी। उन्होंने अपने और करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स खरीदे थे, जिनसे हर साल 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का निधन, एक हफ्ते बाद अपार्टमेंट से मिला सड़ा-गला शव
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# करिश्मा कपूर # बॉलीवुड




