लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर बने करण कुंद्रा- एल्विश यादव, दूसरे नंबर पर रही ये जोड़ी

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर बने करण कुंद्रा- एल्विश यादव, दूसरे नंबर पर रही ये जोड़ी

4 months ago | 5 Views

लाफ्टर शेफ सीजन 2 रविवार को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया। पिछले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया। कुछ महीनों जबरदस्त एंटरटेनमेंट करने के बाद करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं अली गोनी और रीम शेख फर्स्ट रनर-अप रहे। रनर-अप बनने पर उन्हें शो की तरफ से डायमंड स्टार्स दिए गए। इस शो पर मजेदार किस्से कहानियों, पारिवारिक एपिसोड को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। अब तीसरे सीजन का इंतजार अभी से शुरू हो गया है।

अंत में पलट गई बाजी

भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी के होस्ट किए जाने वाले इस सीजन को करण कुंद्रा ने बीच में जॉइन किया। उन्होंने अब्दु रोज़िक की जगह ली और एल्विश यादव के साथ जोड़ी बनाई। दोनों ने आते ही अपनी कुकिंग और केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया। हालांकि, फिनाले तक का सफर आसान नहीं था। सेमीफाइनल तक अली और रीम टॉप पर बने हुए थे, लेकिन फाइनल राउंड में करण-एल्विश ने बाजी पलट दी।

Laughter Chefs 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हुआ फिनाले, ये जोड़ी जीती  शो | Laughter Chefs 2 Winner Finale of Laughter Chefs Season 2 wins elvish  yadav and karan kundrra

करण ने सीखा खाना बनाना

लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी जीतने के बाद करण कुंद्रा ने पोर्टल से बातचीत में कहा, “सीज़न 1 का अंत अचानक हुआ था, कोई विनर नहीं था। हमें भी नहीं पता था कि ये शो कैसा होगा। ये एक फिलर शो था, जो अचानक से हिट हो गया। इस बार 16 कंटेस्टेंट्स थे, इसलिए थोड़ी उलझनें भी थीं। लेकिन मुझे फिर से इसका हिस्सा बनना ही था, क्योंकि ये मेरे लिए थेरेपी जैसा है।” एक्टर ने आगे कहा कि इस शो के दौरान ही उन्होंने पहली बार किचन में कदम रखा था। उन्होंने खाना बनाने की प्रक्रिया को खूब एन्जॉय किया।

ये भी पढ़ें: कृति सेनन ने कथित बॉयफ्रेंड कबीर के साथ मनाया 35 वां बर्थडे, पार्टी का डांस वीडियो वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More