करण जौहर के बच्चे पूछते हैं- हम इस दुनिया में कैसे आए? फिल्ममेकर ऐसे देते हैं जवाब

करण जौहर के बच्चे पूछते हैं- हम इस दुनिया में कैसे आए? फिल्ममेकर ऐसे देते हैं जवाब

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक सिंगल पिता भी हैं जो अपने काम के साथ दो बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। करण 2017 में सरोगेसी की मदद से बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने थे। उनके लिए बिना बच्चों की मां के उनको अच्छी परवरिश देना मुश्किल था। लेकिन उन्होंने दोनों बच्चों को अपनी मां हीरो जौहर के साथ बड़ा किया है। उन्होंने बच्चों को पालने में मदद की। अब करण ने बताया है कि उनके बच्चे 8 साल के हो गए हैं और अब वो उनसे कई तरह से सवाल करते हैं, जैसे वो कैसे इस दुनिया में आए हैं।

बच्चे पूछते हैं सवाल

फादर्स डे के मौके पर करण जौहर ने एक पॉडकास्ट में अपने पिता बनने के अनुभव शेयर किए।उन्होंने एक्टर-डिजाइनर मसाबा गुप्ता से बातचीत में बताया कि यश और रूही अब 8 साल के हो चुके हैं और अब वो उनसे सवाल करते हैं कि वो इस दुनिया में कैसे आए हैं। करण ने कहा, “ये सवाल अब शुरू हो गए हैं। अभी तक मैं थोड़ा सा पोएटिक होकर उन्हें जवाब देता आया हूं, जैसे कि ‘तुम लोग डैडा के दिल से आए हो’। लेकिन अब मुझे जल्द ही उनके साथ बैठकर उन्हें सब बातें समझानी होंगी कि वो कैसे इस दुनिया में आए।”

रेनकोट पहन सफाई अभियान पर निकले करण जौहर के बच्चे, यहां देखें क्यूट PHOTO - karan  johar shares cute picture of yash and roohi cleaning car - News18 हिंदी

बिना मां के बच्चे

करण जौहर ने कहा कि अकेले दोनों बच्चों को पालना आसान नहीं था। लेकिन इस काम में उनकी मां हीरो जौहर ने उनकी मदद की। उनसे बच्चों को एक मां का क्या मिला जिसकी कमी उनकी जिंदगी में थी। आइल अलावा करण ने ये भी कहा कि अब उनके बच्चों के लिए उनके दोस्त भी परिवार की तरह हैं और वो उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। करण ने अपने करीबी दोस्तों में काजल आनंद, श्वेता बच्चन, गौरी खान, फराह खान और नेहा धूपिया का नाम लिया।

ये भी पढ़ें: विमान हादसे पर ट्रोल हो रहीं रीम शेख ने दिया ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मेरी सगी बहन एयर इंडिया...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# करण कुंद्रा     # श्वेता बच्चन     # गौरी खान     # फराह खान    

trending

View More