करण जौहर ने इस सुपरस्टार को बताया PR टीम का मास्टर, शाहरुख, सलमान नहीं, ये एक्टर है सबसे आगे
5 months ago | 5 Views
फिल्म इंडस्ट्री में अब PR का नया चलन है। एक्टर छोटा हो या बड़ा या इंडस्ट्री में कदम ही क्यों न रखा हो लेकिन उसकी एक PR टीम होने की बात सामने आती है। यही PR टीम एक्टर की अच्छी और कभी-कभी नेगेटिव पब्लिसिटी करके उसे खबरों में बनाए रखती है। इसका एक बड़ा उदारहण वीर पहारिया को माना जाता है। उनकी फिल्म एयरफॉर्स की रिलीज के दौरान उनके एक डांस स्टेप को वायरल किया गया था। इसके पीछे PR टीम की स्ट्रेटेजी बताई गई थी। अब बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने PR इस एक्टर को बताया सबसे बड़ा PR खिलाड़ी।
करण जौहर ने इस एक्टर को बताया PR एक्सपर्ट
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में जब करण जौहर से पूछा गया कि किस एक्टर की सबसे अच्छी PR टीम है और कौन है जो पब्लिसिटी करने में मास्टर है। इसके जवाब में करण ने कहा, "मुझे लगता है सभी इसे अच्छी तरह समझते हैं। लेकिन क्या मैं बता सकता हूं कि मुझे कौन सा स्टार सबसे अच्छा लगता है जो सोशल मीडिया से, आर्क लाइट से दूर रहने में कामयाब रहा है और फिर भी एक बड़े सुपरस्टार है, रणबीर कपूर। उनके पास कोई PR टीम नहीं है, फिर भी उनके पास सबसे अच्छी PR टीम है।"

स्टारकिड हुए ट्रोल
बॉलीवुड स्टारकिड को अक्सर उनके PR की वजह से ट्रोल किया जाता है। ऐसी खबरें सामने आती हैं कि स्टारकिड खुद को ऊपर रखने के लिए कई एक्टर्स को अपनी PR टीम के जरिए दबाने या नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इसमें कई सोशल मीडिया हैंडल और पूरी टीम शामिल होती है। कई एक्टर्स ने इंडस्ट्री के इस PR गेम के बारे में बात की है। लेकिन करण जौहर के मुताबिक रणबीर कपूर बिना किसी PR टीम के भी खबरों में छाए रहते हैं।
ये भी पढ़ें: कुनाल कपूर को इस लुक में देख यूजर बोले-रामायण के इंद्र देव, रणबीर पर पड़ेंगे भारीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




