करण जौहर बोले- वॉट्सऐप चैट लीक हुई तो छोड़ना पड़ेगा भारत, बताया ग्रुप में कैसी बातें होती हैं

करण जौहर बोले- वॉट्सऐप चैट लीक हुई तो छोड़ना पड़ेगा भारत, बताया ग्रुप में कैसी बातें होती हैं

5 months ago | 5 Views

करण जौहर ट्रेटर शो होस्ट कर रहे हैं। उनके शो कॉफी विद करण में कई बार करण के दोस्त उनके वॉट्सऐप ग्रुप का जिक्र छेड़ चुके हैं। अब एक इवेंट में करण जौहर मौजूद थे तो लोगों ने फिर से उनकी चैट्स का जिक्र छेड़ा। करण ने जवाब दिया कि अगर लोगों को पता चल जाएगा कि आपस में वह ग्रुप में क्या चैट करते हैं तो उन्हें भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।

चैट लीक होने से डरते हैं करण

करण जौहर Mojo Story के एक शो में बरखा दत्त से बात कर रहे थे। दर्शकों में से किसी कहा कि करण जौहर जरूर बॉलीवुड के सबसे एक्साइटिंग वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर होंगे। करण से पूछा कि क्या कभी उस ग्रुप की बातचीत पर फिल्म बनाना या किताब लिखना चाहेंगे? करण पहले तो चौंके फिर जवाब दिया, 'अगर किसी को मेरे और मेरे फिल्मी बिरादरी वाले ग्रुप का एक्सेस मिल गया तो मुझे लंदन भागना पड़ेगा। हम अपने शहर में भी नहीं रह पाएंगे।'

Ego Clash Between Ranbir Kapoor And Ranveer Singh Now Karan Johar Tells The  Truth - Amar Ujala Hindi News Live - Karan Johar:रणबीर और रणवीर के बीच में  है ईगो क्लैश? करण जौहर ने बताई पूरी सच्चाई, बोले- 'दोनों एक-दूसरे को…'

वॉट्सऐप पर करते हैं ये बातें

करण आगे बोले, 'क्योंकि मैं आपको बताता हूं, ये बातचीत बहुत कैंडिड, ईमानदार और कभी-कभी तुरंत जो माहौल चल रहा होता है उस पर चुगलखोरी भरा ऐनालिसिस होता है। हम फैशन क्रिटिक्स होते हैं, हम मूवी क्रिटिक्स होते हैं। हम उस ग्रुप में हर चीज की आलोचना करते हैं। सबकी कुछ न कुछ राय होती है और हममें से कोई भी वहां अपनी राय कभी भी रख सकता है।'

ये भी पढ़ें: तुर्की के सिंगर पर 'पुष्पा' का गाना चुराने का आरोप, 'ऊ अंटावां' से हूबहू मेल खाती है धुन, होगा लीगल एक्शन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कॉफी विद करण     # करण जौहर    

trending

View More