कपिल शर्मा बोले—“फायरिंग के बाद कैफे की ओपनिंग और बड़ी हो गई!” | ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर खुलकर रखी बात

कपिल शर्मा बोले—“फायरिंग के बाद कैफे की ओपनिंग और बड़ी हो गई!” | ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर खुलकर रखी बात

7 days ago | 5 Views

कॉमेडी के किंग और अब फिल्म स्टार कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिल खोलकर बातें कीं।जहां एक तरफ उन्होंने फिल्म से जुड़ा मज़ा और धमाल साझा किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पहली बार कनाडा स्थित अपने Caps Cafe पर हुईफायरिंग पर भी खुलकर बात की।

कपिल ने बताया कि उनका कैफे जुलाई में लॉन्च हुआ था, और ठीक 10 जुलाई को अनजान लोगों ने उस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद 7 अगस्तऔर 16 अक्टूबर को भी दो और फायरिंग की घटनाएं हुईं—हालांकि इनमें कोई घायल नहीं हुआ।

इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर कपिल ने कहा,“शायद वहां के स्थानीय रूल्स और पुलिस के पास ऐसी घटनाओं को तुरंत कंट्रोल करने की पावरनहीं है। लेकिन जब हमारे कैफे पर हमला हुआ, तो मामला सीधा फेडरल गवर्नमेंट तक गया। यहां तक कि इसे कनाडाई संसद में भी उठाया गया।”लेकिन कपिल की अगली बात ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—“हर फायरिंग के बाद हमारे कैफे में और बड़ी ओपनिंगमिल जाती थी। अगर भगवान साथ हैं, तो सब अच्छा ही होगा।” उनके इस ह्यूमर ने माहौल हल्का कर दिया, लेकिन कपिल ने ये भी बताया कि घटना के बाद कई लोग उनसे संपर्क में आए और उन्हें पूरी स्थिति समझाई।

Kap's Cafe पर हुए अटैक के एक हफ्ते बाद Kapil Sharma ने शुरू की Kis Kisko Pyaar  Karoon 2 की शूटिंग, दिया अपडेट - kapil sharma shares new update on kis kisko

कपिल ने आगे कहा,“भगवान जो करते हैं, उसके पीछे की कहानी अक्सर हमें बाद में समझ आती है। मुझे कनाडा से बहुत कॉल आए, उन्होंने बतायाकि पहले भी बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन मेरे कैफे की फायरिंग से मामला खबर बन गया। अब वहां कानून-व्यवस्था मजबूत करने के कदम उठाए जारहे हैं। जहां तक भारत की बात है—मैंने यहां, खासकर मुंबई में, कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई जैसा कोई शहर ही नहीं।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में उनका किरदार चार शादियां करके खुद ही अपने जाल में फंस जाताहै, और फिर शुरू होती है कॉमेडी, कन्फ्यूज़न और धमाल की रोलर-कोस्टर राइड। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है।

ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है, और दर्शक कपिल के एक और कॉमिक ब्लास्ट के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: माहिरा शर्मा ने 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, रेड-कार्पेट स्टाइल और चार केक के साथ धमाल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!



# भगवान     # विकीजैन    

trending

View More