काजोल ने बताया कैसी थी अजय देवगन के साथ पहली मुलाकात, उस समय किसी और से प्यार करती थीं एक्ट्रेस
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लव स्टोरी में से एक अजय देवगन और काजोल का रिश्ता है। दोनों एक दूसरे से इतने अलग हैं कि इन्हें पहली मुलाकात के दौरान एक दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं थी। बल्कि काजोल के लिए अजय का चुप रहना हैरान करने वाला था। लेकिन इतनी अलग पर्सनालिटी के बाद भी दोनों का प्रेम शुरू हुआ, और कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। हाल में दिए एक इंटरव्यू ने काजोल ने अजय से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।
पहली मुलाकात
काजोल ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव स्टोरी राज-सिमरन की तरह नहीं थी। पहली मुलाकात 1995 में आई फिल्म हलचल के दौरान हुई थी। तब काजोल के मन में अजय के लिए कोई एहसास नहीं था। काजोल ने बताया, "मेरा मतलब है वो बहुत बहुत ही शांत इंसान थे और आज भी हैं। वो कम बात करते थे। सेट पर सेट के बाहर वो बस चुप रहते हैं। बहुत ही शांत रहने वाले इंसान।"

अजय नहीं करते थे बात
काजोल को समझ नहीं आता था कि कोई इतना चुप कैसे रह सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, "हम सेट पर 8-10 घंटे बस बैठे रहते थे। सिर्फ, हाय, हेलो, कैसे हो?' के अलावा हम बात नहीं करते थे। आप कैसे बात नहीं कर सकते।" काजोल ने ये हंसते हुए कहा। आगे एक्ट्रेस ने कहा की उन्हें कुछ तरह के लोग पसंद है, वो जल्दी उनके साथ घुलमिल जाती हैं। अजय उनसे बहुत अलग हैं। काजोल ने ये भी कहा कि जिस समय दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस समय दोनों ही एक अलग किसी को डेट कर रहे थे। लेकिन बाद में दोनों एक साथ आए। डेट किया और फिर शादी। आज कपल के दो बच्चे हैं निसा और युग देवगन।
ये भी पढ़ें: आउटसाइडर होने की वजह से इंडस्ट्री में परेशान हैं पंचायत की रिंकी? बोलीं- काश एक इनसाइडर होती...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




