द केरल स्टोरी को जर्नलिस्ट ने बताया सबसे घटिया फिल्म, दीया मिर्जा और सोनाक्षी सिन्हा ने किया सपोर्ट
4 months ago | 5 Views
द केरल स्टोरी को इस साल दो नैशनल अवॉर्ड्स मिले हैं। एक जर्नलिस्ट ने इस पर अपने विचार रखे हैं। लिखा है कि यह अब तक की सबसे खराब और लोगों को बांटने वाली फिल्म है और फेक नैरेटिव बनाने वाली है। जर्नलिस्ट ने जूरी के चेयरमैन आशुतोष गोवारिकर पर भी गुस्सा निकाला है। उनके इस पोस्ट का समर्थन दिया मिर्जा और सोनाक्षी सिन्हा ने भी किया है।
फिल्म को बताया फेक नैरेटिव
जर्नलिस्ट जितेश पिल्लई ने पोस्ट किया है, 'बुरी तरह से बांटने वाली फिल्म केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड देकर नैशनल अवॉर्ड्स जूरी ने गलत संदेश दिया है। एक पल के लिए इसके भ्रस्ट प्रोपागैंडा को भूल जाइए, फिल्म पूरी तरह से फेक नैरेटिव है। यह अब तक की सबसे बुरी फिल्म होनी चाहिए थी। फिल्म की स्क्रिप्ट घटिया है, बहुत बुरी एक्टिंग की गई है भयानक फोटोग्राफी है और डायरेक्शन शौकिया।'
दीया मिर्जा ने किया समर्थन
जर्नलिस्ट ने लिखा है कि क्या यही फिल्म है जिसके लिए जूरी के चेयरमैन आशुतोष गोवारिकर सिनेमा की समझ और संवेदनशीलता का दावा करते हैं और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड दिया है। इससे भी खराब काम ये किया कि इसे बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड भी दे दिया। उन्होंनें लिखा है कि समझ नहीं आ रहा कि क्या क्राइटेरिया था कि कटहल, बलगम, चिता, 12वीं फेल जैसी फिल्मों को छोड़कर इस फिल्म को चुना गया। जितेश ने लिखा है कि सिनेमा प्रेमी अपना सिर शरम से झुका सकते हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर देखना है कि कितनी खराब फिल्म है तो इसे जी5 पर देख सकते हैं। आपको पता जल जाएगा। इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। दीया मिर्जा ने लिखा है, 100 परसेंट। सोनाक्षी सिन्हा ने भी तालियां बजाने का इमोजी बनाया है और 100 परसेंट लिखा है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने नैशनल अवॉर्ड पर शशि थरूर की बधाई का दिया मजेदार जवाब, अंग्रेजी पर की खिंचाईGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




