'कुछ लोग अभी भी पैसा और…', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर बोले जावेद अख्तर
6 months ago | 5 Views
दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। जावेद हर मुद्दे पर फिर चाहे वो मद्दा राष्ट्रीय ही क्यों न उस पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। ऐसे में अब जावेद ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी को लेकर बात की। उन्होंने एक तरफ जहां जम्मू और कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने जिस तरह से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया उसकी तारीफ की। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी साधी रखने पर रिएक्ट किया।
जावेद से किया 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल
जावेद अख्तर ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में जावेद ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही जब उनसे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल किया गया किया कि कई नामी एक्टर और फिल्म निर्माता इस 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी करने या सार्वजनिक रूप से सरकार के कोशिशों की सराहना करने से क्यों बच रहे हैं?

दिया दो टूक जवाब
इस सवाल पर जावेद ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, 'मैंने इसके बारे में बात की, मैं चुप नहीं रहा। कभी-कभी लोग मेरी बात को पसंद नहीं करते हैं, कभी-कभी वे पसंद करते हैं। लेकिन मैं वही कहता हूं जो मुझे सच लगता है। अब कौन नहीं बोलता। मुझे कैसे पता? बहुत से लोग अराजनीतिक भी हैं।'
कुछ लोग बस अपने काम में व्यस्त रहते हैं
जावेद अख्तर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए आगे कहा, 'देखिए, जब मैं यंग था, भले ही मैं एक राजनीतिक रूप से जागरूक और बहुत मुखर परिवार से आया था, लेकिन जब मेरी फिल्में एक के बाद एक हिट हो रही थी, मुझे राजनीति में क्या चल रहा था, इसका कोई अंदाजा नहीं था। शायद मैंने अखबार भी नहीं पढ़ा होगा। तो ऐसा होता है। कुछ लोग बस अपने काम में व्यस्त रहते हैं। अगर वे नहीं बोल रहे हैं, तो कोई बात नहीं। इसमें बड़ी बात क्या है? कुछ लोग बोल रहे हैं। बहुत से लोग बोल रहे हैं। दूसरे लोग अलग-अलग लक्ष्यों का पीछा कर रहे हैं। वे ज्यादा पैसा या शोहरत कमाना चाहते हैं। उन्हें करने दीजिए। हर किसी के लिए बोलना जरूरी नहीं है, या हमें यह पूछना जरूरी नहीं है कि उन्होंने क्यों नहीं बोला।'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा को जावेद अख्तर ने दिया जवाब, बोले- 'शबाना और मैं आजकल सड़कों पर सो रहे हैं'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




