कोर्ट में कंगना रनौत के लिए जावेद अख्तर ने कहा था-इतनी सुंदर लड़की का मुझे फादर फिगर नहीं बनना

कोर्ट में कंगना रनौत के लिए जावेद अख्तर ने कहा था-इतनी सुंदर लड़की का मुझे फादर फिगर नहीं बनना

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच करीब पांच साल चला मानहानि का मामला खत्म हो चुका है। इसी साल फरवरी में एक्ट्रेस ने कोर्ट में गीतकार को लिखित में माफी पेश की जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई। अब एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कंगना के साथ रिश्ते पर बात की। साथ ही ये बताया कि उस दिन कोर्ट में दोनों के बीच माफी के अलावा क्या बातें हुई थीं।

नहीं लिए पैसे

लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में जब उनसे कंगना के साथ रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हां, मतलब उसी दिन कोर्ट में मिली थीं जिस दिन उन्होंने एक माफीनामा जज के सामने लिखकर दे दिया। उस पर साइन कर दिए। मैंने तो उनसे पैसे की कोई मांग नहीं की थी कि मेरी बहुत मानहानि हो गई है तो 50 करोड़ दीजिए। मैंने तो 5 भी नहीं मांगे। मैंने सिर्फ माफी मांगी थी, और उन्होंने वो माफी मुझे दे दी। जज के सामने दी और जज का भी उसमें सिग्नेचर हो गया, मामला खत्म।"

कंगना जैसी खूबसूरत लड़की का पिता नहीं बनना... ये क्या बोल गए जावेद अख्तर!  कानूनी लड़ाई खत्म करने पर तोड़ी चुप्पी - javed akhtar says i do not want to  be father

कंगना की फिल्मों में करेंगे काम

उन्होंने आगे कहा, "उसके बाद हम वहीं बात कर रहे थे तो चलते वक़्त ये बात हुई कि ‘आप मेरी अगली पिक्चर में गाने लिखेंगे?’ तो जरूर लिखूंगा, क्यों नहीं लिखूंगा। फिर उसमें ये भी बात हुई कि उनके वकील ने कहा कि मैं ये बढ़ा दूं कि वो मेरी बहुत इज्जत करती है और मुझे पिता समान मानती है। तो मैंने कहा नहीं, ये मत लिखो। इतनी खूबसूरत लड़की का मैं फादर फिगर नहीं बनना चाहता!" जावेद अख्तर ने आगे ये भी कहा कि अब उनके और कंगना के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और अगर वे मिलती हैं तो वह बड़े ही अच्छे तरीके से मिलेंगे।

ये है पूरा मामला

बता दें, जुलाई 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनका नाम शामिल कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। जवाब में कंगना ने भी उनके खिलाफ क्रिमिनल इंटिमिडेशन और शील भंग का मामला दायर किया था। दोनों ने फरवरी 2025 में अदालत में आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद पर दीपिका पादुकोण को मिला डायरेक्टर मणिरत्नम का समर्थन, कहा-खुश हूं…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More