रणबीर कपूर की रामायण में जयदीप को ऑफर हुआ था रोल, एक्टर ने क्यों कर दिया रिजेक्ट?

रणबीर कपूर की रामायण में जयदीप को ऑफर हुआ था रोल, एक्टर ने क्यों कर दिया रिजेक्ट?

5 months ago | 5 Views

पताललोक एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन को लेकर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में रणबीर कपूर की रामायण को लेकर भी बात की। जयदीप ने बताया कि वो क्यों रणबीर की फिल्म रामायण का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। साथ ही, उन्होंने कंफर्म किया कि नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे।

जयदीप को ऑफर हुआ था रोल

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में जयदीप ने कंफर्म किया कि उन्हें रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म रामायण में रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा लेकिन उन्होंने वो रोल रिजेक्ट कर दिया क्योंकि टाइम मैच नहीं हो पा रहा था। जयदीप ने ये भी बताया कि उन्हें कौन सा रोल ऑफर हुआ था।

रणबीर कपूर की रामायाण में विभीषण बनने वाले थे हाथीराम चौधरी, क्यों नहीं बनी  बात? जयदीप अहलावत ने बताया | Jaideep ahlawat revealed reason why he is not  doing ranbir kapoor ...

क्यों रिजेक्ट किया रोल?

जयदीप ने कहा, "ऑफर हुआ था। पर टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी। एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था जिसमें कर सकते थे क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है। मुझे यकीन है रावण की डेट्स मुझ से ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी। मुझे लग रहा यश कर रहे हैं, केजीएफ वाले।"

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाएंगे, साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का किरदार निभाएंगे। फिल्म में यश रावण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रवि दुबे भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: हिंदू देवी जैसा मेकअप करके गुप्तांग पर रखा क्रॉस का निशान, रैपर टॉमी के म्यूजिक वीडियो पर बवाल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More