क्या सलमान-शाहरुख के स्पायवर्स में हुई विकी कौशल की एंट्री? वॉर-2 से पहले ऐसी है चर्चा
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के साथ शुरू हुआ YRF का स्पायवर्स 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर-3' जैसी फिल्मों के साथ और बड़ा होता चला गया। अब खबर है कि विकी कौशल भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई? बीते कुछ सालों में विकी कौशल ने 'छावा', 'सैम बहादुर', 'डंकी' और 'सरदार उधर सिंह' जैसी कमाल की फिल्में दी हैं। अब स्पायवर्स में जहां एक नए यंग एक्टर की एंट्री की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक YRF की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
अभी तक स्पायवर्स से जुड़े हैं ये एक्टर्स
इंडिया फोरम में अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेकर्स अभी स्पायवर्स में और ज्यादा किरदार नहीं जोड़ना नहीं चाहते हैं। यश राज फिल्म्स की अभी पहली प्राथमिकता 'वॉर-2' है। मालूम हो कि शाहरुख खान (पठान) और सलमान खान (अविनाश सिंह राठौर - टाइगर) के अलावा अभी तक YRF स्पायवर्स में ऋतिक रोशन (कबीर), टाइगर श्रॉफ (खालिद), दीपिका पादुकोण (रुबीना मोहसिन), जॉन अब्राहम (जिम) और इमरान हाशमी (आतिश रहमान) जुड़ चुके हैं। लेकिन अगर विकी कौशल की एंट्री होती है तो यह फैंस के लिए सुपर एक्साइटिंग होगा।

स्पायवर्स में विकी कौशल की एंट्री नहीं
हालांकि अभी तक विकी कौशल की शो में एंट्री की खबर नहीं है। स्पायवर्स की ताजा फिल्म की बात करें तो 'वॉर-2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, और सिनेमाघरों में यह 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके बाद काफी वक्त से 'टाइगर वर्सेज पठान' की भी काफी चर्चा है, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दें कि विकी कौशल की पिछली फिल्म छावा थी।
विकी कौशल की पिछली कामयाब फिल्म
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म में रश्मिका मंदाना और विनीत कुमार सिंह ने अहम किरदार निभाए थे।
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर को वरुण ग्रोवर के लिखे जोक्स को सिर्फ बोलने के लिए मिली मोटी रकम, कहा- 'उन्हें 45 लाख और मुझे...'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




