क्या TMKOC छोड़ने वाले हैं 'जेठालाल' दिलीप जोशी? असित मोदी बोले- ए भाई, मुझे टेंशन हो जाएगी

क्या TMKOC छोड़ने वाले हैं 'जेठालाल' दिलीप जोशी? असित मोदी बोले- ए भाई, मुझे टेंशन हो जाएगी

4 months ago | 5 Views

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Exit: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने छोटे पर्दे पर 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मेकर्स ने सेलिब्रेशन किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें लोगों के सवालों का जवाब दिया। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी से यह पूछ लिया कि क्या कभी उनके जेहन में यह शो छोड़ने की बात आई है, तो दिलीप जोशी से पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसका जवाब दिया। असित मोदी का जवाब सुनकर वहां बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

असित मोदी बोले- मुझे टेंशन हो जाएगी

बहुत से मामलों में ऐसा देखा है हमने कि एक्टर्स लंबे वक्त तक किसी सीरियल से जुड़े रहे हैं और फिर सही वक्त और मौका देखते हुए उससे बाहर हुए हैं। तो क्या कभी ऐसा लगा है आपको कि अच्छा वक्त है और एक गुड नोट पर सीरियल छोड़ देना चाहिए? इससे पहले कि दिलीप जोशी इस सवाल का जवाब दे पाते, उनके बगल में ही बैठे प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इस सवाल पर अपना रिएक्शन दिए बगैर नहीं रह पाए और पानी पीते हुए बोले- ऐसा सवाल मत पूछो भाई, मुझे टेंशन हो जाएगी।

तारक मेहता...' के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने पकड़ा निर्माता असित मोदी का  कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी: रिपोर्ट - dilip joshi threatens to leave taarak  mehta ka ooltah ...

जेठा ने सुनाया फिल्मी पार्टियों का किस्सा

असित मोदी ने कहा, "आज अभी 17 साल पूरा हुआ है। ऐसे मौके पर ऐसा सवाल मत पूछो। मुझको टेंशन हो जाएगा।" दिलीप जोशी ने जवाब दिया, "कहा जाता है कि हंसी से बड़ी दवा कोई नहीं है। जब इतना अच्छा माहौल आपको इतने नसीब से मिलता है तो मुझे लगता है कि.... मुझे बहुत बड़े-बड़े एक्टर्स ने कई बार बोला है, कभी किसी पार्टी में तो कभी कहीं और कि और क्या चल रहा है?" सालों से यह शो कर रहे दिलीप जोशी ने बताया कि मैं उनसे हंसते हुए कह देता हूं कि कुछ नहीं सर नौकरी चल रही है। इस पर वो एक्टर्स जवाब देते हैं कि अरे सर हर एक्टर को आपकी जैसी नौकरी मिल जाए।

'ऐसे काम को ठुकरा कर कहां जाएंगे भाई?'

दिलीप जोशी ने कहा कि इतने अच्छे-अच्छे एक्टर्स हैं, उनके पास स्किल है और सब कुछ है, लेकिन काम नहीं है अफसोस की बात। आज भगवान ने हमें ऐसा काम दिया है कि जिससे हम पूरी दुनिया में अपना गौरव दिखा सकते हैं। खुशियां बांट सकते हैं। आज एक दूसरे को देखेंगे तो किसी के पास एक दूसरे से बात करने का टाइम ही नहीं है। ऐसे में अगर कोई इंसान हमें मिलता है और मिलते ही उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, तो यह भगवान की कितनी बड़ी कृपा है। ऐसे काम को ठुकरा कर कहां जाएंगे भाई? अगर इस काम को ठुकरा कर जाएंगे तो यह तो बेवकूफी हो जाएगी ना।

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने खुद को किया ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- थोड़ी तो मर्यादा रखिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More