'मैं बेहोश हो जाता था...', रीना से तलाक के बाद डिप्रेशन में थे आमिर खान,कहा- 'डेढ़ साल तक हर रात शराब पीकर...'

'मैं बेहोश हो जाता था...', रीना से तलाक के बाद डिप्रेशन में थे आमिर खान,कहा- 'डेढ़ साल तक हर रात शराब पीकर...'

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर की ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आमिर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने महज 10 दिनों में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। ऐसे में अब आमिर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। आमिर ने इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता संग तलाक पर बात की।

रीना से तलाक के बाद शराब के आदी हो गए थे आमिर

आमिर खान और रीना दत्ता ने महज छोटी सी उम्र में शादी कर ली थी। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 2001 में उनका तलाक हो गया है। ऐसे में आमिर ने बताया कि उस बुरे दौर में इन दो स्टार्स ने उन्हें संभाला। आमिर खान ने द लल्लनटॉप को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आमिर ने बातचीत में अपनी जिंदगी के उस मुश्किल दौर को याद किया जब वह अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग हुए थे। उन्होंने बताया, ' जिस शाम रीना उनके घर से चली गई, उस शाम वो खालीपन और उलझन से भर गए थे। चूंकि अभिनेता के आसपास कोई नहीं था, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस दर्द को कैसे सहें। इसके बाद आमिर ने अपने दर्द को कम करने के लिए शराब का सहारा लिया। लेकिन अपनी फीलिंग्स ने निपटने के लिए शराब पीने की शुरुआत आदत में बदल गई जो डेढ़ साल तक चली। आमिर ने याद करते हुए कहा कि कैसे वह शराब पीने के बाद बेहोश हो जाते थे।

आमिर खान ने खुलासा किया कि रीना दत्ता से तलाक के बाद वह शराब और डिप्रेशन से  जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को मारने की कोशिश कर रहा था।'

मैं बेहोश हो जाता था...

आमिर ने इंटरव्यू में बताया, 'जब घर में कोई नहीं था और मैं अकेलापन महसूस कर रहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करू? तो उस दिन मैंने बोतल खोली और पूरी बोतल पी डाली और फिर अगले डेढ़ साल तक मैंने पी..., रोज रात को मैं दारू पी के...मैं सोता नहीं था मैं बेहोश हो जाता था।'

जूही से नहीं हुई थी सात सालों तक बात

लेकिन भावनात्मक उथल-पुथल के बीच आमिर को इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों का सपोर्ट मिला। ऐसी ही एक दोस्त जूही चावला थीं। अभिनेता ने बताया, 'अचानक, जूही का फोन आया मुझे। उसने कहा कि मैं आकर तुमसे मिलना चाहती हूं। मैंने कहा, जूही से तो सात साल से बात नहीं हुई है। मैंने कहा आओ। वो मेरे घर पे आई और उसने बोला कि मैंने पेपर में पढ़ा कि आपका और रीना का ब्रेकअप हो गया, आप लोग अलग-अलग रह रहे हैं। मैंने कहा हां। उसने कहा ये बहुत गलत हुआ है, जो भी हुआ है मुझे सुनना नहीं है, लेकिन आप जाके पैच-अप करो।'

डिनर के लिए घर आते थे सलमान

आमिर ने इसी बातचीत में बताया कि उनके लिए इस दौर का एक और महत्वपूर्ण मोड़ यह था कि सलमान खान उनसे मिलने आए। आमिर अकेले रहने के लिए लोगों से मिलने से बचते थे, लेकिन सलमान डिनर के लिए उनके घर आते थे और वे घंटों बातें करते थे। आमिर ने कहा, 'उस वक्त जब मैं अकेला बैठा रहता था, किसी से मिलता नहीं था, जैसी जूही आई थी मुझसे मिलने, वैसे सलमान भी आए थे। मेरे घर पर वो आए थे खाने पर और लंबी-लंबी बातें हुई हमारी। उस वक्त मैं डिप्रेशन से गुजर रहा था तो मैंने उनके साथ अपने दिल की बातें खुल कर की। उन्होंने मुझसे बहुत सारी बातें कहीं। तो एक तरह से हमारी बॉन्डिंग 2001-2002 के आस-पास शुरू हुई है दोस्त के तौर पर।'
ये भी पढ़ें: आलिया-दीपिका और श्रद्धा ने किया था इनकार, आमिर की इस फिल्म में नहीं करना चाहती थीं काम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More