'मैं रोया था', शाहरुख खान मानते हैं इस फिल्म को अपनी सबसे बड़ी असफलता

'मैं रोया था', शाहरुख खान मानते हैं इस फिल्म को अपनी सबसे बड़ी असफलता

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर में तमाम फिल्में की हैं। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं। इन्हीं फ्लॉप फिल्मों में से एक को शाहरुख खान अपने करियर की सबसे बड़ी असफलता मानते हैं। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वो, उनके डायरेक्टर और को-एक्ट्रेस जूही चावला बुरी तरह रोए थे। शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म को बताया सबसे बड़ी असफलता

क्या आप पहचान पाए इस फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है फिर भी दिल है हिंदुस्तानी। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ जूही चावला नजर आई थीं। इस फिल्म को अजीज मिर्जा ने डायरेक्ट किया था।

Shah Rukh Khan never gets upset when his films fail as he has earned love  says I came to Mumbai with 1500 Rs | '1500 रुपये लेकर आया था मुंबई और...',  अपनी

फिल्म के फ्लॉप होने पर रोए थे शाहरुख खान

प्रीति जिंटा के साथ एक पुरानी बातचीत में शाहरुख खान ने कहा था कि वो फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी को अपनी सबसे बड़ी असफलता मानते हैं। शाहरुख खान ने कहा था कि उनके लिए, जूही के लिए और अजीज के लिए सबसे बड़ी असफलता थी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी। शाहरुख ने कहा था, मतलब मैं जिंदगी में कभी भी टेबल पर बैठकर फिल्म नहीं चलने के लिए रोया नहीं हूं। हम तीनों रोए थे। हम रोते रहते थे कि ये क्या हो गया। बिल्कुल नहीं चली थी वो फिल्म।

फिल्म का बजट और कमाई

boxofficeindia.com के मुताबिक, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 18.20 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर और संजय कपूर का क्यों हुआ था तलाक? एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More