ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के परिवार के लिए घर पर होस्ट की प्राइवेट पार्टी, ये थे मेहमान
5 months ago | 5 Views
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म वॉर 2 के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले पांच महीनों से एक्टर्स हाई एक्शन ऑक्टेन शूटिंग में बिजी थे। हाल में फिल्म के सबसे खास डांस सॉन्ग की शूटिंग कर वॉर 2 की शूटिंग आधिकारिक रूप से खत्म हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग खत्म होने के बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म के सबसे खास लोगों के लिए अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इस प्राइवेट पार्टी में जूनियर एनटीआर का परिवार, फिल्म डायरेक्ट करने वाले अयान मुखर्जी और यशराज प्रोडक्शन से कुछ खास लोग शामिल हुए थे।
ऋतिक के घर हुई पार्टी
वॉर 2 की शूटिंग पिछले 5 महीनों से जारी थी। हाल में एक डांस सॉन्ग के साथ ये शूटिंग खत्म हुई है। इस डांस फेस-ऑफ को कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने तैयार किया। 6 दिनों तक डांस सॉन्ग की शूटिंग चली। दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त तालमेल देखने जूनियर एनटीआर की पत्नी और बच्चे भी सेट पर पहुंचे थे। दरअसल, जूनियर एनटीआर के बच्चे ऋतिक के जबरदस्त फैन हैं। ऐसे में जब वो सेट पर पहुंचे तो एक्टर ने उन्हें खूब प्यार दिया। घर पर पार्टी का आयोजन कर उन्हें अपना महसूस कराया। जूनियर एनटीआर और उनके परिवार के लिए ये बेहद खूबसूरत पल था। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन वॉर 2 के लोगों से इमोशनली जुड़े हुए हैं। उनके लिए क्रू और एक्टर्स परिवार की तरह है और वो सभी को वैसे ही ट्रीट करते हैं।

फिल्म की रिलीज
बता दें, ब्रह्मास्त्र बनाने वाले अयान मुखर्जी ने वॉर 2 का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन अपने किरदार कबीर और जूनियर एनटीआर एजेंट विनोद के किरदार में नजर आएंगे। कियारा अडवानी भी अहम रोल में होंगी। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: 'रामायण' में सिर्फ 15 मिनट के लिए दिखेगा रावण, वजह जानकर फूले नहीं समाएंगे यश के फैंसGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




