तान्या मित्तल का बचपन कैसा था? कुछ इस तरह की जिंदगी जीती थीं ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट
3 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 19’ में अपनी कहानियों से दर्शकों का दिल जीत रही तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर भी लगातार छाई हुई हैं। उन्होंने अपने घर और ऑफिस के बारे में तो कई बार बताया है, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर कभी भी अपने बचपन के ट्रॉमा के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। आइए आपको बताते हैं कि उनका बचपन कैसा रहा।
तान्या ने ऋषि का पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं एक अमीर फैमिली से हूं, लेकिन जब हम बड़े हो रहे थे तब हमें एहसास हुआ कि बाकी सभी कजिन्स के पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी गाड़ियां थीं। हमारे पास सिर्फ एक मारुति थी। हमारे रिश्तेदार हमें और मेरे भाई को ज्यादा पूछते भी नहीं थे। हमें जज किया जाता था कि हम अच्छे कपड़े नहीं पहनते, हमारे पास लग्जरी गाड़ियां नहीं थीं। यहां तक कि वे लोग विदेश घूमने जाते थे और हम कभी प्लेन में भी नहीं बैठे थे।”

उन्होंने आगे बताया, “एक हमारे कजिन थे जो हर किसी को उनके जन्मदिन पर आईफोन गिफ्ट करते थे। मेरा सपना यही था कि वो मुझे भी नोटिस करें, मेरा नंबर अपने पास रखें। यह मेरे बचपन का बहुत बड़ा ट्रॉमा था। मैं अपने छोटे भाई को लेकर भी बहुत प्रोटेक्टिव थी। मुझे उसके लिए भी बुरा लगता था कि रिश्तेदार हमें फिल्म देखने तक के लिए नहीं बुलाते। जहां दर्जनों टिकटें ले रहे थे, दो और ले लेते तो क्या जाता।”
अपनी बात खत्म करते हुए तान्या बोलीं, “मेरे अंदर तभी यह ठान लिया था कि हम बड़े होकर इस तरह की इग्नोरेंस फेस नहीं करेंगे। आज खुशी है कि अब कोई हमें इग्नोर नहीं करता।”
ये भी पढ़ें: मंगेतर आर्यमन सेठी संग शिफ्ट हुईं योगिता बिहानी, इमोशनल होकर बोलीं- ऐसा लग रहा है…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




