सलमान से पूछना है ब्रेकअप कैसे हुआ? चहल और कोहली से यह सवाल करना चाहती हैं आरजे महवश
5 months ago | 5 Views
आरजे महवश और मिहिर आहूजा का शो 'प्यार पैसा प्रॉफिट' ओटीटी पर खूब तारीफें लूट रहा है। प्रमोशन के दौरान जब महविश से पूछा गया कि अगर वो जवाब देने की जगह सवाल पूछने वाली साइड बैठी हों तो सलमान खान से क्या सवाल पूछेंगी? सलमान के अलावा उन्होंने शाहरुख खान, विराट कोहली और दिलजीत दोसांझ के बारे में भी बताया कि अगर उन्हें उनसे कोई एक सवाल पूछने के मौका मिलता तो वह सवाल क्या होता। आरजे महवश का नाम पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ा रहा है, ऐसे में जानिए उन्होंने चहल के बारे में क्या कहा।
सलमान खान से पूछना चाहती हैं यह सवाल
आरजे महवश ने गलाता इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि अगर उन्हें शाहरुख खान से कोई सवाल पूछना हो तो वह असल में सवाल नहीं बल्कि एक राय होगी कि एक न्यूकमर एक्टर के तौर पर वह मुझे क्या मशवरा देना चाहेंगे। सलमान खान के बारे में आरजे महवश ने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि ब्रेकअप कैसे हुआ था?" यह कहकर महवश हंस पड़ीं और उन्होंने आंसू पोछने वाला एक्ट किया। जब उनसे पूछा गया कि वह विराट कोहली से एक सवाल क्या करेंगी तो उन्होंने कहा, "तुम अनुष्का के साथ हमेशा इतने क्यूट कैसे दिखते हो?"
विराट, दिलजीत, चहल से पूछेंगी ये सवाल
महवश ने कहा, "एक क्रिकेटर से भी ज्यादा तुम अनुष्का शर्मा के साथ बहुत क्यूट दिखते हो। तो सालभर तुम ये गोल कैसे पूरे करते हो। मुझे वह बहुत प्यारे लगते हैं।" दिलजीत दोसांझ के बारे में उन्होंने कहा, "मैकाला का उनका अभी का आउटफिट किससे प्रेरित था, क्या था, मुझे उनका उसके बारे में पूरा तजुर्बा जानना है।" अवनीत कौर के बारे में अगर एक सवाल करना हो तो महवश ने कहा वो उनसे पूछेंगी कि कैसा लगा जब कोहली ने लाइक किया? और कहकर हंस पड़ीं। चहल के बारे में कोई एक सवाल करने पर एक पल रुककर महवश ने कहा- और बताओ? क्या चल रहा है?
जब महवश ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब
बता दें कि आरजे महवश का नाम पिछले दिनों युजवेंद्र चहल के साथ काफी लिया गया। बीते दिनों आरजे महवश को जब लोगों ने युजवेंद्र के साथ नाम लिए जाने पर ट्रोल किया तो एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब देते हुए इंस्टा पर लिखा- साल 2019 से इंडस्ट्री में हूं। आओ इससे पहले का अपना करियर दिखाती हूं। महवश ने अपने काम की झलक दिखाई और फिर लिखा- जब तू पैदा भी नहीं हुआ था ना छोटू, तब से क्रिकेट होस्ट कर रही हूं। 2019 से क्रिकेट पिच पर हूं। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्ड मत पढ़ा कर।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमान खान # चहल # आरजे महवाश # विराट कोहली




