उनकी पत्नी ने मुझे..., मुमताज ने अपने 'पहले प्यार' शम्मी कपूर से आखिरी मुलाकात को याद किया, बताया क्यों नहीं की शादी

उनकी पत्नी ने मुझे..., मुमताज ने अपने 'पहले प्यार' शम्मी कपूर से आखिरी मुलाकात को याद किया, बताया क्यों नहीं की शादी

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की दिग्गज और वर्सेटाइल एक्ट्रेस मुमताज न सिर्फ अदाकारी बल्कि अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। मुमताज ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। हंसती-मुस्कुराती मुमताज की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मुमताज न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि शम्मी कपूर के साथ अपने रोमांस के लिए भी जानी जाती हैं, जिन्हें उन्होंने अपना पहला प्यार भी कहा था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस शम्मी के प्यार में पागल थीं। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नियति ने कुछ और ही सोच रखा था। अपने ब्रेकअप के बाद, शम्मी कपूर ने गीता बाली और फिर नीला देवी से शादी कर ली, जबकि मुमताज ने मयूर माधवानी के साथ अरेंज मैरिज की। ऐसे में अब मुमताज ने शम्मी कपूर से अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया।

शम्मी कपूर के साथ आखिरी मुलाकात

मुमताज ने हाल ही में, फिल्मीबीट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले। ऐसे में जब मुमताज से शम्मी कपूर के साथ उनकी आखिरी मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलकर इसका जवाब दिया। मुमताज ने बताया कि वो साल 2010 में दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर से उनके जन्मदिन पर मिली थीं। मुमताज ने इस बात पर भी जोर दिया कि शम्मी कपूर ने उन्हें आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, 'मैं उनके आखिरी जन्मदिन पर उनसे मिलने गई थी। उनकी पत्नी ने मुझे बुलाया और मैं गई और उसके बाद मैंने उन्हें आखिरी बार देखा था।'

Yash Chopra Called Mumtaz 'Moti', Asked Actress To Marry Him 'A 1000 Times'

'मैं उन्हें इस हालात में नहीं देख सकती'

मुमताज ने आगे कहा, 'जब शम्मी कपूर अपने आखिरी दिनों में अस्पताल में थे, तब मैं उनसे मिलने भी नहीं गई। मेरी बेटी और फरदीन ने उन्हें अस्पताल में देखा था, जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं नहीं गई.. मैं उन्हें इस हालात में नहीं देख सकती।'

इस वजह से नहीं की शादी

मुमताज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शम्मी से शादी नहीं करने का फैसला किया क्योंकि वह बहुत महत्वाकांक्षी थीं और अपने करियर को छोड़ना नहीं चाहती थीं। कपूर परिवार में उनकी बहुओं को काम करने की इजाजत नहीं थी। इसी वजह से मैंने अपने करियर के लिए अपने प्यार का त्याग कर दिया।

ये भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों मीना कुमारी को अपना खूबसूरत बंगला मुमताज को देना पड़ा, सालों बाद सामने आया सच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मुमताज     # शम्मी कपूर     # बॉलीवुड    

trending

View More