'उनकी पल्स चल रही थी लेकिन आंखें बंद थीं', शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया उस रात क्या हुआ

'उनकी पल्स चल रही थी लेकिन आंखें बंद थीं', शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया उस रात क्या हुआ

5 months ago | 5 Views

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से उनका परिवार-प्रियजन और करोड़ों फैंस शॉक्ड हैं। एक्ट्रेस का यूं अचानक चले जाना बॉलीवुड में एक शोक की लहर पैदा कर गया है। अब उनकी दोस्त पूजा घई ने एक्ट्रेस से निधन से पहले उनके आखिरी पलों के बारे में बताया है। पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जिस रात 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन हुआ उस रात घर में क्या कुछ हुआ और एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने उन्हें इस बारे में क्या बताया।

अगले दिन पूजा के लिए सजा हुआ था पूरा घर

पूजा घई ने शेफाली जरीवाला के बारे में बताया, "मुझे परिवार से बात करके जो समझ आया है, वो यह कि घर में एक अच्छी सी सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी। बल्कि अगले दिन जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लाने के लिए घर में गए तो मैंने नोटिस किया कि पूरा घर पूजा के लिए अच्छी तरह सजाया गया था। तो घर पर पूजा का आयोजन था और उन्होंने इस पूजा के लिए अच्छी तरह तैयारी की थी।" शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया कि जिस रात एक्ट्रेस का निधन हुआ उस रात सब सामान्य था।

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, उठ रहे कई सवाल... आखिर हुआ क्‍या? | shefali  jariwala passed away jariwala death reason bigg boss 13 contestants

हेल्पर ने पराग को बताया- दीदी ठीक नहीं हैं

पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने रोज की तरह डिनर किया और पराग से कहा कि वह कुत्ते को टहला लाए। उन्होंने बताया, "जैसे ही पराग कुत्ते को टहलाने नीचे लेकर गया, तभी फौरन उसे ऊपर बुला लिया गया। घर पर मौजूद हेल्पर ने कहा कि दीदी ठीक नहीं हैं। तो उन्होंने कहा- क्या आप ऊपर आकर मेरी मदद कर सकते हो। कुत्ता काफी बूढ़ा है, तो पराग ने कहा कि मैं अभी नीचे आया हूं, आप एक काम कीजिए आप नीचे आ जाइए और कुत्ते को टहलाने ले जाइए, मैं ऊपर आ जाता हूं।"

पल्स चालू थी, लेकिन नहीं खुल रही थीं आंखें

इसके आगे जो हुआ उससे वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड थे। पूजा ने बताया, "वह नीचे लिफ्ट में इंतजार कर रहा था, हेल्पर नीचे आई, उसने कुत्ता उसे दिया और फिर ऊपर गया। पराग ने कहा कि उसकी पल्स चल रही है और आंखें नहीं खुल रही हैं, और उसने अपना पूरा वजन छोड़ दिया है। तो उसे (पराग को) फौरन अंदाजा हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। वह उसे अस्पताल लेकर गया.. जब तक उसे लेकर बेलेव्यू पहुंचे तब तक वो हमें छोड़कर जा चुकी थी।" शेफाली जरीवाला ने 27 जून को 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें: ताकिया लेकर लेटना है तो मुजरा देखने जाओ… परेश रावल को थिएटर्स में किन बातों पर आता है गुस्सा, बताया
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More