'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर बोले हिमेश रेशमिया, कहा- 'अब वो एक बार फिर से...'

'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर बोले हिमेश रेशमिया, कहा- 'अब वो एक बार फिर से...'

6 months ago | 5 Views

परेश रावलबॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर लोग काफी एक्साइटडे हैं। इस फिल्म के रिलीज का हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इन दिनें 'हेरा फेरी 3' काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि मेकर्स के बीच फिल्म के राइट्स को लेकर विवाद हो गया है। यही नहीं, बीते दिनों परेश रावल ने खुद को इस आइकॉनिक फिल्म से बाहर कर लिया है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। परेश को लेकर 'हेरा फेरी 3' की कास्ट यानी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने परेश के बाहर होने पर रिएक्ट किया था। वहीं, अब सिंगर हिमेश रेशमिया का इस पर रिएक्शन सामने आया है।

himesh reshammiya hera pheri 3 - हिमेश रेशमिया को याद आए 'बाबू भैया', फिल्म  'हेरा फेरी' को लेकर कही बात - himesh reshammiya reacted paresh rawals exit  from hera pheri 3 tmovg - AajTak

हिमेश ने परेश के बाहर होने पर किया रिएक्ट

दरअसल, बीते दिनों हिमेश रेशमिया का मुंबई में एक कॉन्सर्ट था। सिंगर ने अपने इसी कॉन्सर्ट में बिना परेश रावल नाम लिए उनके फिल्म से अलग होने पर बात की। उन्होंने कहा, 'पहली वाली 'हेरा फेरी' में वो कमाल के थे, 'हेरा फेरी 2' में भी वो कमाल के थे और अब वो एक बार फिर से ग्रेट होंगे...।' यही नहीं, हिमेश ने स्टेज पर 'जुम्मे रात-रात है आजा...' गाना भी गाया। हिमेश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हमेशा याद रहेगा बाबू भैया का कैरेक्टर

हिमेश ने परेश रावल का नाम लिए बिना ही अपनी बात रखी है। उनकी बातों से लग रहा है कि वो परेश के फिल्म हेरा फेरी 3 बाहर होने से नाराज हैं। बता दें कि हिमेश ने 'फिर हेरा फेरी' का म्यूजिक कंपोज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा वो पहली 'हेरी फेरी' में भी गाना गा चुके हैं। फिल्म से भले ही परेश बाहर हो गए हैं, लेकिन बाबू भैया के कैरेक्टर को उनके फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें: हनुमान चालीसा पढ़ो; गौरव गुप्ता ने शो देखने आए पाकिस्तानी दर्शक को किया रोस्ट, कश्मीर पर बोले...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More