हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट, शेयर की यादगार तस्वीरें
5 days ago | 5 Views
बॉलीवुड के 'ही-मन' धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके जाने के बाद से परिवार, मित्र और फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैंऔर सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएँ साझा कर रहे हैं। आज, 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र 90 साल के हो गए। इस खास दिन पर उनकीपत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर धर्मेंद्र के साथ कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें शेयर कीं और एकबेहद भावुक नोट लिखा।
हेमा ने तस्वीरों के साथ लिखा, "धरम जी, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। दो हफ्ते से ज्यादा हो गए जब आप मुझे अचानक छोड़कर चले गए। मेरादिल टूट गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे मैं उन टुकड़ों को जोड़ रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश कर रही हूं।"
उन्होंने आगे अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा, "आप भले ही शरीर से दूर चले गए, पर मेरी आत्मा में हमेशा मेरे साथ हैं। हमारे साथ बिताएवो सारे प्यारे पल, हमारी हंसी-खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं। उन यादों को बार-बार जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है। मैं भगवान कालाख-लाख शुक्रिया करती हूं कि उन्होंने हमें इतने सुंदर साल साथ बिताने का मौका दिया, हमारी दो प्यारी बेटियां दीं, और ढेर सारी खूबसूरत यादें दींजो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी।"

हेमा ने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर एक विशेष प्रार्थना भी साझा की: "आपके जन्मदिन पर मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आप ऊपर जहां भी हैं, ढेर सारीशांति और खुशी दें। आप अपनी नेकी, विनम्रता और इंसानियत से इसके पूरी तरह हकदार हैं। एक बार फिर… जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे धरमजी।"
हेमा का यह नोट और शेयर की गई पुरानी तस्वीरें धर्मेंद्र के प्रति उनके स्नेह और सम्मान को बखूबी दर्शाती हैं। फैंस ने भी इस पोस्ट पर अपनी संवेदनाएंऔर शुभकामनाएँ दीं, और बॉलीवुड की इस जोड़ी की यादें साझा कीं।
ये भी पढ़ें: "वन टू चा चा चा टीज़र रिलीज़: प्यार, पागलपन और धमाकेदार हंगामे की झलक"
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




