तेरी मत मारी गई है?, इस बड़े क्रिकेटर ने शाहरुख को दी थी चेतावनी, बॉलीवुड में कदम रखने से रोका था
6 months ago | 5 Views
‘तेरी मत मारी गई है?’…, जब शाहरुख खान एक्टिंग की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे थे तब ये लाइन उन्हें एक क्रिकेटर ने कही थी। उस क्रिकेटर का नाम नवजोत सिंह सिद्धू है। नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये बात बताई है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान फिल्मों में आने से पहले ही कॉन्फिडेंट थे कि वह एक दिन सुपरस्टार बनेंगे।
नवजाेत सिंह सिद्धू ने मैजिक मूमेंट्स नाम के यूट्यूब चैनल को बताया, “शाहरुख बोले, ‘सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।’ मैंने भी कहा, ‘हम तो रोज टीवी ऑन करते हैं सिर्फ फौजी और सर्कस में तुझे देखने के लिए।’ फिर कपिल देव ने मुझसे पूछा कि ये लड़का कौन है, तो मैंने कहा, ‘ये अगला सुपरस्टार है।’”
इसके बाद सिद्धू ने शाहरुख से पूछा कि उनका आगे क्या प्लान है तो शाहरुख ने कहा कि वो मुंबई जा रहे हैं फिल्में करने। इस पर सिद्धू ने उनसे कहा, “तेरी मत मारी गई है क्या? तूने अभी बाया कि वहां तेरा कोई नहीं है, कोई गॉडफादर नहीं है, पैरेंट्स नहीं है। तुझे खा जाएंगे ब्रेकफास्ट में सॉसेज की तरह।”
सिद्धू ने कहा, “उस वक्त शाहरुख ने जो जवाब दिया था वो मुझे आज भी याद है। शाहरुख ने कहा था, ‘सिद्धू साब, मैं किसी से मुकाबला नहीं करता। मेरा कंपटीशन मैं खुद हूं।’” सिद्धू ने बताया कि शाहरुख आज भी उतने ही विनम्र हैं। अभिषेक बच्चन ने एक बार कहा था, “SRK वो अकेले इंसान हैं जिन्हें किसी से इनसिक्योरिटी नहीं है।”
ये भी पढ़ें: डॉन 3 में कियारा आडवाणी की जगह लेंगी कृति सेनन? वायरल वीडियो के बाद ऐसी है चर्चा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




