हरभजन सिंह ने बताया यह क्रिकेटर बन सकता है बाबू भैया, बोले- अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना

हरभजन सिंह ने बताया यह क्रिकेटर बन सकता है बाबू भैया, बोले- अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना

6 months ago | 5 Views

परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी छोड़ दी है। परेश के इस फैसले से सभी को काफी बड़ा झटका लगा था क्योंकि परेश इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट में थे और उनके किरदार बाबू भैया को काफी पसंद किया गया था। अब परेश के फिल्म छोड़ने के बाद फैंस के मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर अब कौन बाबू भैया बनेगा? इस बीच अब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है कि कौन क्रिकेटर इस किरदार को अच्छे से निभा सकता है।

कौन बन सकता है बाबू भैया

दरअसल, फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, 'सूर्या काफी अच्छा है। वह काफी अच्छा एक्टर है और हां वह फनी भी हैं। वह हेरा फेरी वाला एक्टर है। अगर मैं कुछ और कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। मैंने देखा कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना।'

हरभजन ने आगे हंसते हुए कहा, 'वह परेश रावल की तरह एक्ट नहीं कर पाएंगे, लेकिन हां वह अपने डायलॉग जरूर याद रखेंगे। हो सकता है कि उन्हें ही रिप्लेसमेंट में रखा जाए। अगर सूर्या को यह जॉब मिल गई तो 15 प्रतिशत उसमें मेरा होगा।'

As Paresh Rawal exits Hera Pheri 3, Harbhajan Singh suggests Suryakumar  Yadav as next Babu Bhaiya: 'Akshay bhai, mere pe case mat thok dena' |  Hindi Movie News - Times of India

क्यों परेश ने छोड़ी फिल्म

बता दें कि परेश के वकील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेकर्स ने कहानी, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट का एक लंबा ड्राफ्ट नहीं भेजा जो हमारे क्लाइंट के लिए जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया था कि क्योंकि मिस्टर नाडियाडवाला (ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर) ने हमारे क्लाइंट को लीगल नोटिस भेजा था और फिल्म करने को लेकर सवाल उठाए थे तो हमारे क्लाइंट ने नियमों को तोड़ते हुए पैसा वापस करने और फिल्म नहीं करने का फैसला किया।

परेश के वकीलों ने यह भी कहा कि परेश के दिल में फिल्ममेकर प्रियदर्शन के प्रति आज भी इज्जत है। परेश को बस अब बाबू भैया का किरदार इंट्रेस्टिंग नहीं लग रहा है।

अक्षय ने बोला था मामला कोर्ट में है

वहीं अक्षय कुमार से जब हाल ही में परेश के फिल्म छोड़ने को लेकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने कहा था, 'मैं 30-32 साल से परेश रावल के साथ काम कर रहा हूं। हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं। वह शानदार एक्टर हैं, लेकिन यह एक गंभीर मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में यहां कुछ बोलना चाहिए। यह मामला अब कोर्ट में है।'

ये भी पढ़ें: बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ही फिर से प्रेग्नेंट हो गईं देवोलीना भट्टाचार्जी? दिया जवाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# परेश रावल     # अक्षय कुमार     # सुनील शेट्टी    

trending

View More