‘हैवान की शूटिंग पूरी, प्रियदर्शन की हॉरर थ्रिलर अब रिलीज़ के और करीब

‘हैवान की शूटिंग पूरी, प्रियदर्शन की हॉरर थ्रिलर अब रिलीज़ के और करीब

5 days ago | 5 Views

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म हैवान की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो चुकी है। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडियापर टीम की आख़िरी ग्रुप फोटो शेयर करके यह खुशखबरी दी, जिसके साथ कलाकारों के चेहरों पर साफ़ चमकती खुशी और उपलब्धि की झलक दिखी।

इंस्टाग्राम पर जारी रैप-अप तस्वीरों में सैफ अली खान, निर्देशक प्रियदर्शन, सैयामी खेर और पूरी क्रू बेहद उत्साहित दिखाई देती है। कैप्शन में लिखागया, “हमारी फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग पूरी हो गई है। आज हमारा दिल प्यार, शुक्रिया और गर्व से भर गया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मुलाकातहोगी।” इससे साफ है कि टीम फिल्म की दुनिया दर्शकों के सामने लाने के लिए बेसब्र है।

सैफ अली खान और प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म 'हैवान' | बॉलीवुड बबल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में एक विशाल कार-चेज़ सीन फिल्माया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक होने वाला है।30–40 लग्जरी कारों, 100 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट्स और चर्चगेट की सड़कों पर लगातार पाँच रातों की शूटिंग ने इस सीक्वेंस को एक बड़े पैमानेका एक्शन सेट-पीस बना दिया। इस दिलचस्प स्टंट को दुनिया के मशहूर स्टंट डायरेक्टर स्टंट सिल्वा ने डिजाइन किया है।

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित हैवान एक हॉरर-थ्रिलर है, जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान पहली बार लंबे अरसे बाद एक-दूसरे के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। फिल्म मलयालम सुपरहिट ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है, लेकिन इसे आधुनिक दर्शकों को ध्यान में रखते हुए नया ट्रीटमेंट दिया गया है।

हैवान अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। धमाकेदार एक्शन, हॉरर का नया तड़का और दो सुपरस्टार्स की मजबूत जोड़ी—इन सबकेचलते फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अब और भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने सासू मां शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर जताया प्यार, शेयर कीं अनमोल यादें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


trending

View More