सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन डिलीवरी के कमेंट पर भड़कीं गौहर खान, कहा- मैं चीखकर पूछना चाहती हूं कि...

सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन डिलीवरी के कमेंट पर भड़कीं गौहर खान, कहा- मैं चीखकर पूछना चाहती हूं कि...

6 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस गौहर खान हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। गौहर ने हाल ही में गौहर ने दूसरी बार मां बनने की खबर का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर किया। गौहर ने जैद खान संग शादी की है। वहीं, साल 2023 में जैद और गौहर के घर एक बेटे ने जन्म लिया था। इस बच्चे का नाम दोनों ने जेहान रखा। इस दिनों गौहर एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन हाल ही में गौहर ने अपना एक व्लॉग शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपने इसी व्लॉग में अपने मां बनने के मुश्किल सफर और प्रेग्नेंसी से जुड़े कई मुद्दों के साथ ही हाल ही में सी-सेक्शन पर सुनील शेट्टी के दिए बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

नाना बने सुनील शेट्टी

दरअसल, सुनील शेट्टी ने हाल ही नाना बने हैं। उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया है। अथिया ने बेटी के जन्म के लिए सी-सेक्शन यानी ऑपरेशन की जगह नॉर्मल डिलीवरी को चुना। ऐसे में सुनील ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अथिया ने सी-सेक्शन के कम्फर्ट को नहीं चुना। गलत जानकारी फैलाने को लेकर सुनील शेट्टी को काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब गौहर खान ने भी उनके इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

Suniel Shetty ने डिलीवरी पर किया ऐसा कमेंट की भड़कीं गौहर खान, पूछा डाला यह  सवाल | Gauahar Khan Slams Suniel Shetty For Calling C Section Delivery  Comfortable | Asianet News Hindi

सुनील के बयान पर भड़की गौहर

अपने शो MaaaNoranjan के पहले एपिसोड में उन्होंने सुनील शेट्टी का नाम लिए बिना ही उनकी आलोचना की। गौहर ने कहा, 'हाल ही में एक बड़ी हस्ती ने कहा कि सी-सेक्शन आसान विकल्प है। इसका क्या मतलब है? मैं चीखकर पूछना चाहती हूं कि आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?' नार्मल डिलीवरी और सी-सेक्शन दोनों समान रूप से दर्दनाक हैं।

'ये वास्तव में कितना दर्दनाक हो सकता है'

गौहर ने आगे कहा, 'सी-सेक्शन से जुड़े बहुत सारे मिथक हैं, उनमें से एक यह है कि यह एक आसान विकल्प है। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है? और एक पुरुष सेलिब्रिटी के लिए यह कहना कि, जो गर्भावस्था से नहीं गुजरा, जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया, जो नहीं जानता कि सी-सेक्शन वास्तव में कितना दर्दनाक हो सकता है...।'

महिला के हाथ में नहीं है नॉर्मल या सी-सेक्शन

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गौहर ने कहा, 'मैं सीधे तौर पर कहना चाहती हूं कि नार्मल डिलीवरी या सी-सेक्शन कराना ये दोनों ही महिला के हाथ में नहीं है। कुछ महिलाएं सामान्य प्रसव करा सकती हैं, जबकि कुछ नहीं करा सकतीं और यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, और यदि वे सी-सेक्शन का विकल्प चुन रही हैं, तो वे आसान रास्ता नहीं चुन रही हैं; यह सिर्फ एक मिथक है।'

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' का ऐसा अंत चाहते थे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर मणिरत्नम ने नहीं मानी बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More