'आर्या' के सेट पर खौफनाक हादसा, स्टंट करते वक्त मौके पर हुई आर्टिस्ट की दर्दनाक मौत
4 months ago | 5 Views
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। रविवार 13 जुलाई, 2025 का दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रविवार की सुबह एक तरफ जहां जाने-माने तमिल एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर ने सभी को दुखी कर दिया। वहीं, अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। आर्या फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट आर्टिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई है।
स्टंट के दौरान स्टंट आर्टिस्ट की हुई मौत
दरअसल, कॉलीवुड के मशहूर स्टंट आर्टिस्ट राजू की 13 जुलाई की सुबह आर्या फिल्म के सेट पर स्टंट करते हुए निधन हो गया है। तमिल एक्टर विशाल ने राजू के निधन की खबर को कंफर्म किया है। राजू का रविवार सुबह पा रंजीत द्वारा निर्देशित आर्या की फिल्म के सेट पर कार पलटने का स्टंट करते समय निधन हो गया।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक्टर विशाल ने अपने एक्स अकाउंट पर उनके निधन पर शोक जताते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यह यकीन करना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू अब हमारे बीच नहीं रहे। आज सुबह, आर्य और पीए रणजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पटलने वाले सीन को करते हुए उनकी मौत हो गई। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं। उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं क्योंकि वह बहुत बहादुर इंसान हैं।'
मैं उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा
विशाल ने आगे लिखा, 'मेरी दिल की गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे। ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं, बल्कि उनके परिवार के भविष्य के लिए भी मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। हम एक ही इंडस्ट्री से हैं और उन्होंने फिल्मों में जो योगदान दिया है, उसके लिए यह मेरा फर्ज भी बनता है। मेरी तरफ से पूरे दिल से उनके परिवार को पूरा समर्थन। ईश्वर उन्हें शक्ति दे।'




