दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में, उठी बैन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में, उठी बैन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

5 months ago | 5 Views

दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। दरअसल, कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ ने ‘सरदार जी 3’ के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें पाकिस्तानी कलाकार नजर आए थे।

यही वजह है कि फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार — हानिया आमिर, नासिर चिन्योती, डैनियल खावर और सलीम अलबेला हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यूनियन ने IANS से कहा, “हम भारतीय सिनेमा में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की भागीदारी का कड़ा विरोध करते हैं। बीजेपी चित्रपट कामगार यूनियन की यह मांग है कि 'सरदार जी 3' को सेंसर सर्टिफिकेट न दिया जाए। यह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि देश की जनभावनाओं और गरिमा का सवाल है।”

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy Pakistani Actors Like Hania Aamir  Ban Demand 2025 - Amar Ujala Hindi News Live - Diljit Dosanjh:विवादों में  फंसी फिल्म 'सरदार जी 3'; हानिया आमिर की

उन्होंने आगे कहा, “जब पाकिस्तान खुलेआम भारत को अपना दुश्मन बताता है, तब हम उनके कलाकारों को अपने मंच पर क्यों जगह दें? हम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तकनीशियन और वर्कर्स के प्रतिनिधि हैं। हम चुप नहीं बैठ सकते।”

इस विवाद के बीच, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें शेयर कीं। यूं तो दिलजीत ने हानिया आमिर को फोटोज में टैग नहीं किया था, लेकिन फैंस ने इन तस्वीरों में बैकग्राउंड में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लिया। अब देखना होगा कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलती है या यह विरोध फिल्म की रिलीज में अड़चन पैदा करेगा।

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव फोन में रखने लगे थे आतंकवादियों की तस्वीरें-वीडियो, एयरपोर्ट पर एक बार फंसते-फंसते बचे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More