मंगलवार को होगी दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, शोएब इब्राहिम ने लिखा- ये काफी…

मंगलवार को होगी दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, शोएब इब्राहिम ने लिखा- ये काफी…

6 months ago | 5 Views

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ का अपडेट दिया है। दरअसल, दीपिका को स्टेज 2 लीवर कैंसर है। ऐसे में उनकी सर्जरी होने वाली है। शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ये सर्जरी कल (मंगलवार) सुबह होगी। उन्होंने ये भी बताया कि ये सर्जरी काफी लंबी चलने वाली है।

‘दुआ कीजिए’

शोएब ने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर लिखा, “दीपिका की सर्जरी कल सुबह है… ये लंबी सर्जरी होगी… सर्जरी के वक्त उसे सबसे ज्यादा आपकी दुआओं और हिम्मत की जरूरत होगी। कृपया उसे अपनी दुआओं में रखें।”

कैंसर से जंग लड़ रहीं दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, पति शोएब इब्राहिम बोले- उसके  लिए दुआ | Dipika Kakar to undergo tumour surgery shoaib ibrahim gives  update on her health

कैसे डायग्नोज हुआ कैंसर?

दीपिका को कुछ हफ्ते पहले पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द शुरू हुृआ था। फिर फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे थे। ऐसे में शोएब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए थे। डॉक्टर ने टेस्ट करने के बाद बताया कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इसके बाद, बायोप्सी में पता चला की ये ट्यूमर स्टेज 2 मैलिग्नेंट (कैंसर) है।

पहले क्यों टली थी सर्जरी?

इससे पहले भी दीपिका की सर्जरी शेड्यूल की गई थी, लेकिन दीपिका की तबीयत खराब हो गई थी। सीने में जकड़न, खांसी और बुखार होने के कारण डॉक्टर ने सर्जरी पोस्टपोन कर दी थी। शाेएब ने बताया था, “डॉक्टर्स ने कहा है कि अभी इस हालत में सर्जरी करना रिस्की हो सकता है इसलिए जब दीपिका की हालत थोड़ी बेहतर होगी तब सर्जरी की जाएगी।”

दीपिका हुई थीं इमोशनल

जब कैंसर डायग्नोज हुआ था तब दीपिका ने लिखा था, “एक साधारण पेट दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना और फिर पता चलना कि लिवर में ट्यूमर है… और फिर पता चलना कि ये स्टेज 2 कैंसर है—ये हमारी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय चल रहा है।”

ये भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद पर दीपिका पादुकोण को मिला डायरेक्टर मणिरत्नम का समर्थन, कहा-खुश हूं…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More