बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बार पोस्टपोन हुई फिल्म, रिलीज हुई तो पहले ही दिन कमा डाले ₹75 करोड़
6 months ago | 5 Views
किसी फिल्म को पोस्टपोन किया जाना वाकई फैंस का दिल तोड़ जाता है। वो भी तब जब उस फिल्म का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हों। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज आपको बताते हैं। एक ऐसी फिल्म जिसे एक-दो बार नहीं, कई बार पोस्टपोन किया गया। इतनी बार कि उसे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पोस्टपोन की गई फिल्म कहा जाता है। यह फिल्म साल 2014 में अनाउंस हुई थी और फिर किसी वजह से 2016 तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई। कई बार टाली जाने के बाद जब इस पर काम शुरू हुआ तो इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन होने लगी।
सबसे ज्यादा बार पोस्टपोन हुई फिल्म बनी
पहले इसकी रिलीज डेट 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेड्यूल की गई, लेकिन फिर क्रिसमस तक के लिए टाल दिया गया। फिर इसे सितंबर 2020 के लिए पोस्टपोन किया गया और फिर बाद में रिलीज डेट बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी गई। लेकिन फिर क्योंकि देश पर कोरोना का कहर टूट पड़ा तो ऐसे में मेकर्स ने इसे एक बार फिर पोस्टपोन किया और इस बात फिल्म की रिलीज डेट 9 सितंबर 2022 तय की गई। फाइनली यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने धूम मचा दी। पहले ही दिन इसने 75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में मचाया तहलका
फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 418 करोड़ रुपये रहा था। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र - पार्ट वन शिवा' की। फिल्म जिसके VFX पर पानी की तरह पैसा बहाया गया और इसने कोविड के बाद थिएटर्स में भीड़ लाने का काम भी किया। कई बार पोस्टपोन की जाने के बाद जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने धूम मचा दी। फिल्म का टोटल कलेक्शन कमाल कर गया और तभी से फैंस इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान के मोहन भार्गव वाले किरदार को 'स्वदेश' मूवी से निकालकर लाना लोगों को खूब भाया।
पहले कुछ और चुना गया था फिल्म का टाइटल
इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ लाना भी निर्देशक अयान मुखर्जी के खूब काम आया। कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म का नाम पहले 'ड्रैगन' चुना गया था। क्योंकि फिल्म में हीरो का अग्नि के साथ कनेक्शन उस तरह का था, लेकिन फिर कई कारणों के चलते टाइटल बदला गया और 'ब्रह्मास्त्र' रखा गया, जो कि इसे ज्यादा सूट करता है। यह वो फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और नागार्जुन तकरीबन 20 साल बाद एक साथ नजर आए थे। हालांकि उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान 9 फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पर कर रहे हैं काम, लिस्ट में कई सीक्वल्स के भी नामGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




