शर्म से पानी-पानी हो गए थे बॉलीवुड सुपरस्टार्स, फिल्म 'कमबख्त इश्क' के सेट पर हुई थी ऐसी घटना

शर्म से पानी-पानी हो गए थे बॉलीवुड सुपरस्टार्स, फिल्म 'कमबख्त इश्क' के सेट पर हुई थी ऐसी घटना

4 months ago | 5 Views

Bollywood Kissa: बॉलीवुड सितारों की जिंदगी फुल ऑफ लग्जरी होती है, जिसे देखकर उनके करोड़ों फैंस और फॉलोअर्स उनके इंप्रेस होते हैं। लेकिन वहीं इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो सादा जिंदगी जीते हैं और जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं। कई बार जहां लग्जरी जरूरत होती है तो कई बार स्टार्स सिर्फ दिखावे के लिए भी ऐसा करते हैं। लेकिन फिल्म 'कमबख्त इश्क' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि तमाम बॉलीवुड स्टार्स को अपनी इसी शोबाजी के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।


तिग्मांशु धूलिया ने बताया था यह किस्सा

किस्सा है फिल्म 'कमबख्त इश्क' की शूटिंग के दौरान का जिसके कुछ सीन्स में हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन भी नजर आए थे। मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया ने अपने एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में एक इवेंट के दौरान बताया था। तिग्मांशु बॉलीवुड के सितारों की चमकती-दमकती जिंदगी के बारे में बात कर रहे थे जब उन्होंने बताया, "मुझे यूनिट वालों ने बताया था। करीना उनका पूरा यूनिट साथ रहता है, उनका शेफ, कुक, ट्रेनर, मजास वाले, सबको साथ लेकर चलती हैं। बाकी बड़े स्टार्स का भी ऐसा ही है।"

शर्म से पानी-पानी हो गए बॉलीवुड स्टार्स

तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि ये लोग सारे अपने बॉलीवुड वाले खड़े थे, इतने में एक रेंज रोवर आई। तो ड्राइवर वाली सीट से सिल्वेस्टर स्टेलोन बाहर आया। वो गया, उसने अपनी बूट खोली, अपना मेकअप का किट खुद उठाया, कॉफी का जो फ्लास्क है वो लिया, वो चुपचाप अकेला चलता है वो गया अपनी मेकअप वैन में चला गया। ये जितने खड़े थे सब शर्मा के पानी-पानी हो गए थे। तो वहां पर उस तरह की फ्यूडल मैंटेलिटी नहीं है ना, लेकिन यहां पर है। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'कमबख्त इश्क' अच्छी चली थी।

खराब रही रेटिंग, फिर भी हो गई थी हिट

फिल्म को बनाने में महज 31 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ के लगभग बिजनेस किया था। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। सब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 3.9 की काफी खराब रेटिंग मिली थी, लेकिन जनता ने इस एंटरटेनमेंट मूवी को पसंद किया और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ओटीटी पर आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने कहा- मैं मन में गौरी से शादी कर चुका हूं, बोले- अब मेरा लक्ष्य…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बॉलीवुड     # कमबख्त    

trending

View More