वॉर 2 के ट्रेलर से पहले आसमान में छाया जूनियर एनटीआर का नाम, फैंस ने ऋतिक रोशन को कर दिया इग्नोर
4 months ago | 5 Views
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज के तैयार है और ट्रेलर का इंतजार हो रहा है। हाल में यश राज फिल्म्स की तरफ से जानकारी दी गई थी कि वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई यानी शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। अब ट्रेलर से पहले ही जूनियर एनटीआर के फैंस ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुशियां मना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाए जूनियर एनटीआर
X यूजर्स पर तो वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के होने पर ट्रेंड चलाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है आसमान में ‘एनटीआर वॉर 2’ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। वहीं एक फैन ने हनुमान जी के दहाड़ने वाली तस्वीर के साथ जूनियर एनटीआर की तस्वीर लगाई हुई है। वहीं अपने अन्ना को ऋतिक रोशन के खिलाफ लड़ते देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जूनियर एनटीआर के फैंन पेजेस पर वॉर 2 के लीड हीरो ऋतिक रोशन को प्रोमोट नहीं किया गया।
रिलीज
बता दें, साल 2019 में आई फिल्म वॉर की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स वॉर 2 लेकर आए हैं। इस बार फिल्म का बजट और कास्ट दोनों ही शानदार है। पहले वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस बार वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी लीड रोल में नजर आएंगी। जून में ही फिल्म की आखिरी हिस्से की शूटिंग खत्म की गई है। अब फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में दस्तक दे रही है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के लिए कितने करोड़ रुपये फीस ले रहे सलमान खान, 15 हफ्तों तक करेंगे होस्टGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




