इंटिमेट सीन से पहले चाइनीज खाकर, बिना ब्रश किए आया हीरो, विद्या बोलीं- लहसुन सूंघ पा रही थी

इंटिमेट सीन से पहले चाइनीज खाकर, बिना ब्रश किए आया हीरो, विद्या बोलीं- लहसुन सूंघ पा रही थी

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर इंटिमेट सीन्स पर बात करते देखा जाता है। कई एक्टर्स ने फिल्म के लिए दिए गए इंटिमेट सीन्स को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले ऑन स्क्रीन किसिंग सीन संजय दत्त के साथ दिया था। उन्होंने बताया कि संजय दत्त उन्हें कैसे कंफर्टेबल कर रहे थे। इसी के साथ विद्या बालन ने एक और किस्सा शेयर किया। विद्या ने बताया कि एक एक्टर चाइनीज खाकर, बिना ब्रश किए उनके साथ इंटिमेट सीन के लिए आ गया था।

जब बिना ब्रश किए इंटिमेट सीन के लिए आया एक्टर

हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ खास बातचीत में विद्या बालन ने बताया कि उनका एक को-स्टार (जिसका उन्होंने नाम नहीं लिया) चाइनीज खाना खाकर एक इंटिमेट सीन के लिए आ गया। विद्या ने कहा कि वो लहसुन, सोया सॉस सूंघ पा रही थीं। विद्या ने कहा कि उन्होंने ने अपने दांत भी ब्रश नहीं किए थे।

Nushrratt Bharuccha recalls days when she used to take permission for using  hero vanity says they get better नुशरत भरूचा बोलीं- हीरो को मिलती है अच्छी  वैनिटी, एक वक्त था जब मैं

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विद्या बालन ने कहा कि वो अपने मन में सोच रही थीं, “क्या आपका पार्टनर नहीं है।” एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने को-स्टार को मिंट्स या कुछ ऑफर नहीं किया क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई थीं और डरी हुई थीं।

संजय दत्त संग कैसा था विद्या का अनुभव

इसी बातचीत के दौरान विद्या बालन ने बताया कि उनकी फर्स्ट ऑनस्क्रीन किस संजय दत्त के साथ थी। विद्या ने बताया कि उन्हें सहज करने के लिए संजय दत्त सुबह-सुबह उनसे मिलने पहुंचे और उनसे कहा कि वो बहुत नर्वस हैं। उन्होंने विद्या से पूछा कि सीन को कैसे किया जाना चाहिए।

विद्या ने बताया कि उस सीन को शूट करने के बाद संजय दत्त ने उनके पास आए और उन्हें कहा कि सीन अच्छा हुआ है। इसके बाद उनके माथे पर किस करके वहां से चले गए थे।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के लिए कितने करोड़ रुपये फीस ले रहे सलमान खान, 15 हफ्तों तक करेंगे होस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More