क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 प्रोमो आउट, स्मृति ईरानी बोलीं- आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने
4 months ago | 5 Views
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 आ रहा है। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी काफी समय बाद कमबैक कर रही हैं। स्मृति को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि तुलसी एक नए नजरिए के साथ वापसी कर रही हैं।
क्या है प्रोमो में
वीडियो में आप देखेंगे कि तुलसी लैप्टॉप में काम कर रही हैं और फिर बोलती हैं कि कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं, अपने वो हैं तो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी।
तुलसी आगे कहती हैं, 'जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे। कभी बच्चे राह से भटके तो कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया पर एक मां-पत्नी-बहू का फर्ज कहता है उसूलों के साथ प्यार हो तो परिवार जुड़ा रहता है। आज की दौड़ती भागती जिंदगी में संस्कार बहुत मायने रखते हैं और बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी नई हैं। संस्कार जो तब थे अब भी वही हैं। फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने।'
लोगों के रिएक्शन
प्रोमो पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ने लिखा शानदार ट्रेलर, यही एक नई जनरेशन को चाहिए। एक ने कमेंट किया कि पर्दे की सब से खुबसूरत किरदार फिर पर्दे पे लौट रही हैं। बहुत बहुत शुभकामनायें और हार्दिक बधाई। एक ने यह भी लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वक्त 2000 के दौर में वापस चला गया हो। हर चीज में पुरानी यादों की खुश्बू है। जैसे बचपन की गलियों में फिर लौट आया हूं।
प्रोमो शेयर कर लिखा है, बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी। उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे।
ये भी पढ़ें: अदनान सामी के साइज की जैकेट खरीद लाए थे शाहरुख खान, एक्टर की दरियादिली से इम्प्रेस हुए सिंगर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




