आशीष विद्यार्थी ने सुनाया मुकुल आनंद के निधन का किस्सा, कहा- एक फिल्म निर्माता ने प्रार्थना सभा में मुझसे...
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने फिल्मों में बतौर विलेन अपनी एक खास पहचान बनाई है। आशीष अपने करियर में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। आशीष 'द ट्रेटर्स' का हिस्सा रहें। हालांकि, इस शो में वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएं। ऐसे में अब आशीष अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हैं। इस इंटरव्यू में आशीष ने इंडस्ट्री के एक कड़वे सच का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मौत के बाद कैसे एक फिल्ममेकर ने उनसे डेट्स के बारे में भी डिस्कस किया। ये बात उन्हें काफी अजीब लगी थी।
प्रार्थना सभा में बैड एक्सपीरियंस को किया याद
आशीष विद्यार्थी ने हाल में साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट साइरस सेज में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता मुकुल एस आनंद की मृत्यु के बाद मुंबई में हुए एक प्रार्थना सभा में अपनी एक बैड एक्सपीरियंस को याद किया। मुकुल मौत से पहले सलमान खान, संजय दत्त और रवीना टंडन की 'दस' का निर्देशन कर रहे थे। आशीष ने कहा, 'हम शूटिंग के लिए उटाह गए थे। ये पहली बार था, जब मैं अमेरिका गया था। हम वापस आए और उनकी मौत हो गई।'
सभी ने सफेद कपड़े और काला चश्मा लगाया था
पॉडकास्ट पर विद्यार्थी ने कहा, 'मैं फिल्म उद्योग में एक नौसिखिया था। मैं मुंबई में कभी प्रार्थना सभा में नहीं गया था। पहली बार जब मैं वहां गया, तो हर कोई सफेद कपड़े पहने हुए था, गहरे रंग का धूप का चश्मा पहने हुए था। मेरे पास कभी सफेद कपड़े नहीं थे। मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था क्योंकि मैं अकेला रंगीन कपड़े पहने हुए था।'
प्रार्थना सभा में की डेट्स की बात
आशीष ने आगे कहा, 'जब मैं वहां से बाहर निकल रहा था, मुझे बहुत बुरा लग रहा था मैं अपने हाथ जोड़कर सिर को झुकाए था। इस दौरान एक सज्जन मेरे पास आए और मेरी कोहनी को छूते हुए कहा- बहुत खेद है। अगले हफ्ते की डेट्स की बात करते हैं।' ये सुनकर आशीष शॉक्ड रह गए उन्होंने बिना कुछ मुंह से बोले हाथ जोड़े हुए और सिर झुकाए हुए इसी हावभाव से उन्हें जवाब दिया।
वर्कफ्रंट
बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने केतन मेहता की 1993 की पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा सरदार, गोविंद निहलानी की 1994 की एक्शन ड्रामा द्रोहकाल, विधु विनोद चोपड़ा की 1994 की रोमांटिक फिल्म 1942: ए लव स्टोरी और सुधीर मिश्रा की 1996 की थ्रिलर इस रात की सुबह नहीं जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुके हैं।




