अनुष्का शर्मा ने दिखाई जश्न की झलक, ट्रॉफी पकड़े नजर आए विराट, लिखा- इन मुस्कुराते चेहरों ने…
6 months ago | 5 Views
आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जश्न मनाने बेंगलुरु पहुंचे। बेंगलुरु पहुंचने के बाद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बेंगलुरु एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक फैन्स के जबरदस्त उत्साह की झलक देखने को मिल रही। इस वीडियो में विराट ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं।
अनुष्का का कैप्शन
अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नम्मा बेंगलुरु का दृश्य (Namma Bengaluru current scenes)।” अनुष्का द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बेंगलुरु की सड़को पर खड़े लोग आरसीबी की जीत का जश्न मनाते और आरसीबी की टीम का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। वहीं अगली स्टोरी में अनुष्का ने लोगों के चेहरों का रिएक्शन दिखाते हुए लिखा, “इन मुस्कुराते चेहरों ने इसका इंतजार बहुत प्यार से और धैर्य से किया है।”
क्यों खास है ये जीत?
सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, आरसीबी की इस जीत को देशभर में त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। खासतौर पर विराट कोहली के फैंस के लिए यह पल बेहद खास है क्योंकि उनका 18 साल बाद उन्हें ट्रॉफी उठाते देखने का सपना पूरा हुआ है।
विराट ने अनुष्का के लिए क्या कहा?
पोस्ट-मैच इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस जीत का क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा, “वो 2014 से आरसीबी को सपोर्ट कर रही हैं, मतलब उनके लिए भी ये 11 साल का सफर रहा है। उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है — मुश्किल मैचों में, नजदीकी हारों में। उनकी कुर्बानियां, उनका समर्पण, ये सब शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब शाहरुख ने कराया विराट का स्वयंवर, अनुष्का का नाम आते ही यूं शरमाए थे किंग कोहली
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # अनुष्का शर्मा




