एक फिल्म को प्यार दिया, एक को प्यार के साथ पैसा, तन्वी और सैयारा को लेकर बोले अनुपम खेर
4 months ago | 5 Views
तन्वी को जो प्यार मिला पैसे से नहीं तोल सकते
अनुपम बोलते हैं, 'पिछले हफ्ते 2 फिल्में रिलीज हुईं। एक तन्वी द ग्रेट और एक सैयारा। सैयारा ने अपने पूरे देश को अपने जादू से अपने वश में कर लिया और क्योंकि वो यश राज की फिल्म है तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं मोहित सूरी और मैं दोनों भट्ट साहब के प्रॉटोजी हैं और दोनों की महत्वपूर्ण फिल्में लगी। जो प्यार आपने तन्वी को भी दिया है मैं उसे पैसे से नहीं तोल सकता।'
वह बोले, 'हां सैयारा जो कमा रही है उससे सिनेमा को फायदा हुआ है, लेकिन तन्वी भी ताकत वाली फिल्म है। मैं लीड पेयर अहान और अनीत को बधाई दूंगा, लेकिन इसके साथ ही मैं शुभांगी को भी शुभकामनाएं दूंगा, उन्होंने अपने अभिनय से कितने लोगों का दिल छुआ है। मैं शुक्रिया कहूंगा आप सबको एक फिल्म को प्यार और एक फिल्म को प्यार और पैसा देने के लिए। मैं देख रहा हूं कि तन्वी द ग्रेट को अच्छी रेटिंग मिल रही है जैसे 9.1, 9.2, 9,3 जैसे तो अच्छा लग रहा है।'
सारांश रिलीज के दौरान हो गए थे दंगे
अनुपम ने आगे कहा, 'जब सारांश रिलीज हुई थी तब दंगे हुए थे और कोई फिल्म देखने नहीं गया था 1 हफ्ते के लिए। लेकिन आज तक मुझे सारांश के लिए जाना जाता है। एक बार फिर आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी वेलडन और अनुपम खेर वेलडन।'
इस वीडियो को शेयर कर अनुपम ने लिखा, सैयारा और तन्वी द ग्रेट को बहुत बधाई। मेरा रिश्ता यशराज फिल्म्स से बहुत बहुत पुराना, गहरा और परिवार जैसा है इसलिए मैं आदित्य चोपड़ा, अहान पांडे, अनीत पड्डा को बहुत बधाई और प्यार देता हूं, इस अपार सफलता के लिए। साथ में मैं खुद को और मेरी तन्वी द ग्रेट की पूरी टीम को और खासकर शुभांगी दत्त को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, लोगों के दिलों को जीतने के लिए। शुभांगी ने अपनी पहली ही फिल्म में तन्वी का रोल इतने शानदार तरीके से निभाकर ये साबित कर दिया की वो इस इंडस्ट्री में लंबी दौड़ लगाने आई है।अच्छी फिल्म अपनी अपनी जगह ढूंढ ही लेती है। कुछ प्यार और पैसे दोनों से और कुछ कुछ बहुत बहुत प्यार से। एक बार फिर सबको मेरा प्यार और आशीर्वाद! जय हो!
ये भी पढ़ें: इब्राहिम अली ने फैन से सांकेतिक भाषा में की बात, लोग बोले- अच्छी पेरेंटिंग का नतीजा




