पिता बोनी के श्रीदेवी संग शादी करने पर अंशुला बोलीं- उन्होंने जो पार्टनर चुनी थीं, उस वजह से हमें...

पिता बोनी के श्रीदेवी संग शादी करने पर अंशुला बोलीं- उन्होंने जो पार्टनर चुनी थीं, उस वजह से हमें...

5 months ago | 5 Views

श्रीदेवी और बोनी कपूर की जोड़ी काफी हिंदी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी में से एक थी। बोनी को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ था तब वह मैरिड थे और उनकी पत्नी थीं मोना। मोना से फिर तलाक लेने के बाद 1996 में बोनी और श्रीदेवी ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। मोना की शादी से बोनी के 2 बच्चे हैं अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर। अंशुला वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कम करती हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने उस वक्त के बारे में बात की जब उनके पिता ने श्रीदेवी से शादी की थी।

अब नयनदीप रक्षित के इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब बोनी कपूर और उनकी मां मोना अलग हुए, तब देश में तलाक लेना बिल्कुल भी कॉमन नहीं था। वहीं इस शादी के बाद उनकी लाइफ कैसे बदल गई थी।

लोग हमारे परिवार से जुड़ना नहीं चाहते थे

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अंशुला ने कहा, 'मैं फर्स्ट क्लास में थी और उस समय कई ऐसे परिवार थे जो हमारी फैमिली से जुड़ना नहीं चाहते थे। वे नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे हमारे घर आएं और किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े को देखें या उसका हिस्सा बनें। 90 के दशक में आप स्कूल के बाद किसी बच्चे के घर जाते थे, है न, मुझे याद है कि जिस तरह से मेरे क्लास के दोस्त मेरे साथ बिहेव कर रहे थे और जिस तरह से उनका परिवार मेरे साथ बिहेव करता था, उसमें काफी बदलाव आया था। स्कूल में रहना काफी इमोशनल और कन्फ्यूजिंग था।'

Boney Kapoor Sridevi: 'शादीशुदा हो, बच्चों के पिता भी' बोनी कपूर का प्रपोजल  सुन भड़क गई थीं श्रीदेवी | boney kapoor sridevi love story producer reveals  reaction of actress after proposed her - Hindi Oneindia

पब्लिक हो गए थे हम

अंशुला ने आगे कहा, 'मेरे पापा ने जिस पार्टनर को चुना, दुर्भाग्य या फिर सौभाग्य से, पूरा मामला काफी पब्लिक हो गया था क्योंकि दोनों ही पब्लिक फिगर्स थे। अगर वे इतने पब्लिक फिगर नहीं होते तो हमारे लिए उन सब चीजों से निपटना आसान रहता।'

बता दें कि अंशुला, करण जौहर के शो शो द ट्रेटर्स में नजर आ रही थीं। शो में अंशुला को काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में वह शो से बाहर हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट करने पर नसीरुद्दीन शाह पर भड़के अशोक पंडित, बोले- वह फ्रस्ट्रेशन में हैं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More