सेट पर एक्ट्रेस की मां को मसाज देने को लेकर आज भी अनुपम खेर को चिढ़ाते हैं अमिताभ बच्चन, कहा- मसाज के दौरान अचानक...

सेट पर एक्ट्रेस की मां को मसाज देने को लेकर आज भी अनुपम खेर को चिढ़ाते हैं अमिताभ बच्चन, कहा- मसाज के दौरान अचानक...

5 months ago | 5 Views

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 अपने दूसरे एपिसोड के साथ वापस आ गया है। कपिल शर्मा के शो के दूसरे एपिसोड में मेट्रो.. इन दिनों स्टार कास्ट ने शिरकत की। शो के कई प्रोमो सामने आ रहे हैं। शो पर जमकर हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिला। कपिल के शो दिग्गज कलाकार पहुंचे और पुरानी यादों का पिटारा न खुला भला ऐसा हो सकता है क्या। कपिल के मंच पर अनुपम खेर ने पुरानी यादों को ताजा किया और हम के सेट से पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प कहानी शेयर की।

सेट पर स्टार्स ने बताया अपना खास टैलेंट

कपिल शर्मा ने अनुराग बसु की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह खाना तो अच्छा बनाते ही हैं साथ ही वह कई तरह के टैलेंट के साथ एक मल्टीटास्कर हैं। अनुपम खेर ने खुलासा किया कि बसु को नृत्य करना भी आता है। जब हर कोई तारीफ कर रहा था, तो फिल्म निर्माता ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के पास प्लान बी होना चाहिए, यही वजह है कि उन्होंने इतने सारे अलग-अलग कौशल (स्किल्स) सीखे। अनुराग बसु के बाद, पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह खाना बनाना भी जानते हैं, क्योंकि उन्होंने पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम किया था।

The Great Indian Kapil Show Anupam Kher recalls Amitabh Bachchan teasing  him for giving massage to co actress mom On Set सेट पर एक्ट्रेस की मां को मसाज  देने को लेकर आज

मालिश करने में माहिर

इसी दौरान जब अनुपम खेर की बारी आई तो उन्होंने कहा कि वह मालिश करते थे। उनकी बात सुनकर जब सभी हंसने लगे तो अनुपम ने एक दिलचस्प स्टोरी शेयर की। उन्होंने कहा, 'जब मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपना कोर्स पूरा किया, तो पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक की मेरी सभी औपचारिक (फॉर्मल) समाप्त हो गई।' अनुपम ने आगे याद करते हुए कहा, 'मैंने एक विज्ञापन देखा था, जिसमें एक होटल मालिश का कोर्स करा रहा था। मैंने 3 महीने का मसाज का कोर्स किया और दो महीने मसाज भी की थी।'

अनुपम खेर ने शेयर किया हम के सेट का एक किस्सा

इसके बाद अनुपम खेर ने हम फिल्म की शूटिंग को याद किया और एक मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया। अनुपम ने बताया, 'हम की शूटिंग में, अमित जी और सब लोग बैठे थे। तो मैं सबकी मसाज कर रहा था। सबकी डैनी वगैरह की। तो जब मैं शिल्पा शिरोडकर की मां की मसाज करने लगा, उस समय लाइट चली गई। उसी वक्त शिल्पा जी की मां कर रही थी 'ओह अनुपम!'। ये सुनते ही सभी लोग हंस पड़े। तभी अमित जी जोर से बोले, 'भैया लाइट जल्दी लेकर आओ।' अनुपम ने बताया कि तब से अमिताभ बच्चन उन्हें इसी बात को लेकर चिढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19: सलमान खान के शो में होने जा रही अनुपमा के इस स्टार की एंट्री! नाम सुन हो जाएंगे खुश
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More