दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की बहस के बीच काजोल ने कहा- प्रोड्यूसर्स से मिला सपोर्ट, नहीं किया 20 घंटे काम

दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की बहस के बीच काजोल ने कहा- प्रोड्यूसर्स से मिला सपोर्ट, नहीं किया 20 घंटे काम

5 months ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण ने हाल में 8 घंटे काम करने का मुद्दा उठाया था। नई मां बनी एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिला। अब इस मामले में काजोल ने अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कभी भी 20 घंटे का नहीं किया और वो एक समय में एक ही फिल्म पर काम करती थीं। ऐसे में उन्हें वर्क लाइफ और और काम के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिली। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि प्रोड्यूसर्स से सपोर्ट मिला है।

काजोल ने कभी नहीं किया 20 घंटे काम

काजोल ने हाल में पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं उन कुछ लोगों में से एक थी जो एक समय में एक ही फिल्म पर काम करते थे; मैंने एक ही समय में 4 फिल्में नहीं कीं। मैं एक फिल्म खत्म करने के बाद दूसरी शुरू करती थी। मैं 20 या 30 घंटे काम नहीं करती थी। मैं हमेशा बहुत क्लियर थी कि हम एक तय समय तक ही काम करेंगे, और मेरी मां ने भी इस मामले में मेरा पूरा साथ दिया।"

दीपिका पादुकोण को मिला काजोल का साथ, बोलीं- मैंने कभी 20-30 घंटे काम नहीं  किया | deepika padukone got kajol support said i never worked 20 30 hours |  Navbharat Live

प्रोड्यूसर्स ने की मदद

काजोल ने बताया जब उन्होंने अपने पहले बच्चे बेटी निसा को जन्म दिया था तब उनके लिए काम और निजी जीवन संभालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में उनके पति अजय देवगन और दूसरे प्रोड्यूसर्स ने उन्हें सपोर्ट किया। एक्ट्रेस के मुताबिक प्रोड्यूसर्स बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी जरूरतों को पूरा करते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फिल्म ‘यू मी और हम’ की शूटिंग के दौरान उनके पिता हॉस्पिटल में भर्ती थे। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन उन्हें जल्दी घर जाने की अनुमति दे देते थे। ऐसे में उनका काम और निजी जिंदगी में उन्हें मदद मिलती थी।

दीपिका की मांगें

बता दें, दीपिका पादुकोण ने हाल में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को सिर्फ इन्हीं कारणों के चलते छोड़ दिया। दरअसल, दीपिका अब मां बन चुकी है। ऐसे में उन्होंने 8 घंटे तक ही काम करने की मांग की थी। हालांकि, इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है। अब दीपिका एटली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बारे में बोलीं मुमताज, कहा-उनके पास बंगला था, उन्हें एक्टर बनने की क्या जरूरत थी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दीपिका पादुकोण     # काजोल     # बॉलीवुड    

trending

View More