आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट हुईं गिरफ्तार, एक्ट्रेस के अकाउंट में लाखों की धांधली का आरोप
4 months ago | 5 Views
Alia Bhatt Assistant Arrest: आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट रहीं वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर भट्ट प्रोडक्शन्स और आलिया भट्ट के खाते से लाखों की हेरा फेरी करने का आरोप है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और इस मामले में अभी तक आलिया भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। आलिया का प्रोडक्शन हाउस इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड साल 2021 में आलिया भट्ट ने लॉन्च किया था। इसका मुख्य फोकस खुशमिजाज फिल्में प्रोड्यूस करना था जिनकी कहानियां ऑरिजनल और लंबे वक्त तक लोगों को पसंद आने वाली हों।
एक्ट्रेस के खातों में 76 लाख की हेरा-फेरी
वेदिका प्रकाश शेट्टी पर प्रोडक्शन हाउस के और आलिया भट्ट के खाते में 76 लाख रुपये की हेरा-फेरी करने का आरोप है। हल्की फुल्की कहानियों पर फिल्में बनाने के लिए फॉर्म किए गइ इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिग्स' थी, जिसे जनता ने खूब प्यार दिया। आलिया भट्ट ने इस फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विजय वर्मा और शेफाली शाह अहम किरदार निभाती नजर आई थीं। घर-घर की कहानी को एक अलग ही ट्विस्ट देती इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं आलिया भट्ट?
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अभी स्पाय यूनिवर्स मूवी 'अल्फा' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शरवरी वाघ भी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगी। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा विकी कौशल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। आलिया की रणबीर के साथ पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र थी जिसमें वह पहली बार रणबीर के साथ पर्दे पर नजर आईं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss फेम प्रतीक सहजपाल ने कहा, बिग बॉस को शापित कहना सही नहीं होगाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




