फिल्म में करीना को लेने के लिए अक्षय ने प्रोड्यूसर को किया था फोर्स, बोले थे- कुछ भी पैसे दो, लेकिन…
5 months ago | 5 Views
फिल्ममेकर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी ने एक्टर्स की बढ़ती कॉस्ट पर अपनी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब अक्षय कुमार ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तलाश की कास्टिंग में इंटरफेयर किया था। वह चाहते थे कि करीना कपूर फिल्म में लीड रोल में हों।
अक्षय ने की करीना को फिल्म में रखने की डिमांड
पहलाज ने कहा, 'पहले प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स कास्ट करते थे, लेकिन हीरो इंटरफेयर नहीं करते थे। सबसे पहले जिस एक्टर ने मुझे इंटरफेयर किया वह हैं अक्षय कुमार वो भी फिल्म तलाश के दौरान। उन्होंने मुझे कहा कि हम कल से फिल्म शुरू कर सकते हैं और आप मुझे अपने हिसाब से पैसे दे सकते हो, लेकिन फिल्म में हिरोइन करीना कपूर होनी चाहिए। वो उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी और 22 करोड़ में बनी थी। ऐसा पहली बार हुआ था मेरे करियर में जब एक एक्टर ने कास्ट को लेकर डिमांड रखी हो।'

अब प्रोड्यूसर्स करते हैं कुरियर सर्विस का काम
पहलाज ने बताया कि अक्षय ने उनसे कहा कि वह अपने अपोजिट यंग एक्टर चाहते हैं। कभी-कभी एक्टर की जब ज्यादा उम्र हो जाती है तो वह अपने अपोजिट यंग एक्ट्रेस चाहते हैं ताकि उनकी अपनी उम्र कम दिखे। ऐसा मैंने पहली बार देखा था, लेकिन इन दिनों एक्टर्स सब डिसाइड करते हैं और प्रोड्यूसर्स कुरियर सर्विस की तरह काम करते हैं।
एक्टर्स दिन में लेते डाइट फूड, रात में ड्रग्स
पहलाज ने फिर फिल्म बनाते वक्त लग रहे एक्सपेंसेस पर कहा, जहां एक इंसान का काम होता है, अब उस पर 10 लोग काम कर रहे हैं। पहले एक वैनिटी वैन होती थी, लेकिन अब एक्टर्स 6 वैनिटी वैन चाहते थे। एक एक्सरसाइज के लिए, एक किचन, एक मीटिंग्स के लिए। शर्म आनी चाबिए उन एक्टर्स को। पहले एक मेकअप मैन होता था, लेकिन अब उन्हें हेयरड्रेसर अलग चाहिए और एक इंसान चाहिए उनका शीशा पकड़ने के लिए। पहले एक्टर्स घर का खाना लेकर आते थे, अब उन्हें डाइट फूड चाहिए। सुबह उन्हें डाइट फूड चाहिए और रात में ड्रग्स।
ये भी पढ़ें: सरदार जी 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 से बाहर किए गए दिलजीत? एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर दिया जवाबGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




